राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र में 16 मई (शुक्रवार) को आभूषण व्यवसायी के घर हुई भीषण डकैती कांड का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों में एक आभूषण विक्रेता भी शामिल है, जिसने लूटे गए आभूषण खरीदे थे। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी कट्टे और लूटे गए आभूषण भी बरामद किए हैं। घटना के तुरंत बाद फतुहा थानाध्यक्ष अंबुज कुमार ने इस मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक पटना अवकाश कुमार, ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) फतुहा निखिल कुमार को दी।
उनके निर्देशन में थानाध्यक्ष अंबुज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने तकनीकी जांच, सूचना तंत्र और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर मामले का सफलतापूर्वक उद्भेदन किया। ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है, जिसकी जांच की जा रही है। गौरतलब है कि डकैतों ने फतुहा थाना क्षेत्र के गौरैयास्थान में रहने वाले आभूषण व्यवसायी राजकुमार के घर धावा बोलकर पूरे परिवार को बंधक बना लिया था और बड़ी मात्रा में जेवरात लूट लिए थे। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक नेटवर्क और उनके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।