भारत के जवानों ने पहलगाम में हुए पाकिस्तान के आतंकवादियों के कायराना हमले का पूरजोर बदल लिया है। इस मुद्दे पर न सिर्फ भारत की जनता बल्कि पक्ष और विपक्ष दोनों एक साथ खड़े दिख रहे हैं। ऐसे में महागठबंधन के एक सांसद का बेतुका बयान सामने आया है। उन्होंने भारत के जवाबी हमले का विरोध करते हुए इसे गलत करार दिया है। उन्होंने कहा कि युद्ध कोई बढ़िया चीज नहीं है। इससे शांति स्थापित नहीं होती। दोनों देशों को कूटनीतिक तरीके से बात करनी चाहिए। पाकिस्तान लगातार आबादी वाले क्षेत्रों में हमला कर रहा है, लेकिन भारतीय सेना उसके हमले का जवाब हवा में ही उसे नेस्तनाबूद कर दिया, इसके बाद भी सुदामा सिंह ने कहा कि अभी भारत में भी बमबारी हो रही है, हमारे यहां भी लोग मारे जा रहे हैं। इसके लिए बैठकर वार्ता होनी चाहिए और अपनी कमियों को भी तलाशना चाहिए।’
दरअसल गुरुवार को महागठबंधन के सहयोगी दल सीपीआई (माले) के सांसद (भोजपुर) सुदामा प्रसाद नवगछिया पहुंचे थे, जहां उन्होंने विवादास्पद बयान देकर भारतीय सेना और भारत का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि ‘हमले क्यों हुए, यह भी देखा जाना चाहिए। इतना ही नहीं सांसद सुदामा प्रसाद ने सेना की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ऑपरेशन सिंदूर के संबंध में कहा कि हमारे मन में जो है, वही बोलते हैं। भाजपा वाले देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांटते हैं, जबकि उनका खुद का कोई इतिहास नहीं है। क्या कभी संघ या भाजपा का कोई आदमी आज़ादी की लड़ाई में शहीद हुआ? सुदामा सिंह ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह विरोध की आवाज को दबा रही है और असहमति जताने वालों को जेल में डाल रही है।