Home बिहार बिहार: जमीनदाता ने स्कूल में जड़ा ताला, पढ़ाई से वंचित हुए बच्चे

बिहार: जमीनदाता ने स्कूल में जड़ा ताला, पढ़ाई से वंचित हुए बच्चे

45
0
Bihar: Landowner locks school

मुजफ्फरपुर: वैशाली के गोरौल प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय भाटौलिया में उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्कूल के ही जमीनदाता ने बुधवार सुबह विद्यालय में ताला जड़ दिया। ताले के कारण स्कूली बच्चे परिसर में प्रवेश नहीं कर सके और उन्हें स्कूल के बाहर ही बैठना पड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही प्रखंड स्तरीय अधिकारी और स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। कई घंटे की बातचीत और समझाने-बुझाने के बाद आखिरकार ताला खोला गया और विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य दोबारा शुरू हो सका। जानकारी के अनुसार, विद्यालय परिसर में नया भवन निर्माण कराया जा रहा है। इसी को लेकर जमीनदाता के एक पुत्र ने आपत्ति जताई और विरोधस्वरूप स्कूल में ताला लगा दिया। सुबह जब शिक्षक और छात्र-छात्राएं स्कूल पहुंचे तो मुख्य गेट पर ताला लगा देख सभी हैरान रह गए। इसके बाद स्थानीय शिक्षकों ने ग्रामीणों से बात की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।

देखते ही देखते भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शिक्षकों ने तत्काल इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी। इसके बाद अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारियों ने आमसभा बुलाकर सभी पक्षों को समझाया और मामला सुलझाया गया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जमीनदाता के पुत्र द्वारा विद्यालय में ताला लगाया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और पढ़ाई फिर से शुरू करवा दी गई है। अधिकारियों ने यह भी कहा कि अब विद्यालय की जमीन को विधिवत रूप से स्कूल के नाम चढ़ाने की प्रक्रिया तेजी से करवाई जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की समस्याएं दोबारा उत्पन्न न हों।

GNSU Admission Open 2025


GNSU Admission Open 2025