Home बिहार बिहार: फल तोड़ते समय हाईटेंशन तार ने ली मासूम की जान, परिवार...

बिहार: फल तोड़ते समय हाईटेंशन तार ने ली मासूम की जान, परिवार में मचा कोहराम

63
0
Bihar: A sixth class student climbed a tree to pluck fruit

बिहार में बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर जानलेवा साबित हुई है। रविवार को मटिहानी थाना क्षेत्र के मीनापुर गांव में फल तोड़ने पेड़ पर चढ़ा एक 12 वर्षीय छात्र हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मीनापुर निवासी पंकज साह के पुत्र कर्ण कुमार के रूप में हुई है, जो प्राथमिक विद्यालय पन्नापुर में छठी कक्षा का छात्र था। ग्रामीणों के अनुसार, रविवार को स्कूल की छुट्टी थी और कर्ण अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान वह जलेबी तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ गया। पेड़ से सटे 11 हजार वोल्ट का हाई टेंशन तार गुजर रहा था, जिसके संपर्क में आने से उसे जोरदार करंट लगा और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मटिहानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बेगूसराय भेज दिया।

घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। कर्ण अपने दो भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा था। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पूरे क्षेत्र में बिजली के तार बेहद नीचे लटकते हैं और कई जगहों पर बिना कवर के तार पेड़ों और मकानों से सटे हुए हैं। इससे लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते तार को सुरक्षित ऊंचाई पर या कवर वायर से बदला गया होता, तो यह हादसा टाला जा सकता था। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से मांग की है कि सभी हाई टेंशन तारों की स्थिति की समीक्षा कर जल्द से जल्द उन्हें सुरक्षित तरीके से ठीक किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की अनदेखी के कारण अब तक कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन सुधार की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

GNSU Admission Open 2025


GNSU Admission Open 2025