Home बिहार बिहार चुनाव: JDU महासचिव का दावा– NDA जीतेगा 225 सीटें

बिहार चुनाव: JDU महासचिव का दावा– NDA जीतेगा 225 सीटें

66
0
Bihar elections: JDU general secretary claims- NDA will win 225 seats

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने कहा है कि आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन 225 सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। उन्होंने दावा किया कि सहरसा जिले की चारों विधानसभा सीटों पर इस बार एनडीए उम्मीदवारों की जीत तय है। उन्होंने कहा कि कोसी क्षेत्र पहले से ही एनडीए का गढ़ रहा है और इस बार भी यहां से गठबंधन को शानदार सफलता मिलेगी। मनीष कुमार वर्मा दो दिवसीय दौरे पर सहरसा पहुंचे। जिले की सीमा में प्रवेश करते ही जदयू नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर संवाद किया। बैठकों के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से सुझाव और शिकायतें सुनीं और सभी को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि इस बार एनडीए गठबंधन जिले की सभी चारों विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगा। बातचीत के दौरान मनीष वर्मा ने कहा कि एनडीए ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 225 सीटों का लक्ष्य तय किया है। कार्यकर्ता और नेता अभी से पूरी ताकत के साथ चुनावी तैयारियों में जुट जाएं। बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने यह भी कहा कि जदयू और एनडीए का सहरसा में मजबूत जनाधार रहा है और संगठन की जमीनी मजबूती के दम पर यहां सभी सीटों पर जीत संभव है। अपने दौरे के दौरान राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा सहरसा जिले की चारों विधानसभा सीटें सहरसा, सोनवर्षा, महिषी और सिमरी बख्तियारपुर में पार्टी और गठबंधन नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इन बैठकों में वे सभी कार्यकर्ताओं से संवाद कर विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे। 

GNSU Admission Open 2025


GNSU Admission Open 2025