मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के विजय छपरा दादर इलाके में रविवार को बूढ़ी गंडक नदी में एक अज्ञात युवक का शव उतराता हुआ मिला। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव की हालत देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, जबकि शव कम से कम पांच दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी सबसे पहले गांव के ही करण यादव को मिली, जब वह सुबह अपने खेत की ओर गए थे। उन्होंने नदी में एक शव को उतराता हुआ देखा। करण यादव ने बताया कि शव को देखकर लग रहा था कि युवक की हत्या कर लाश को पानी में फेंक दिया गया है। इसके बाद गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए और स्थिति की जानकारी अहियापुर थाने को दी गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि शव पर कई जगह चोट के निशान हैं, जिससे साफ झलकता है कि युवक की मौत सामान्य नहीं है। मृतक के शरीर पर जींस और शर्ट पहनी हुई थी। ग्रामीणों को आशंका है कि हत्या कहीं और की गई होगी और शव को यहां लाकर बहा दिया गया होगा। घटना की सूचना मिलने के लगभग दो घंटे बाद अहियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी रोहन कुमार ने बताया कि शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि युवक की पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए शव की तस्वीर को जिले के विभिन्न थानों में भेजा गया है, ताकि पहचान सुनिश्चित की जा सके। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और हत्या के एंगल को प्रमुखता से देखा जा रहा है।