Home बिहार Bihar Crime: गश्ती पुलिस पर बदमाशों की फायरिंग, चौकीदार घायल; हालत गंभीर

Bihar Crime: गश्ती पुलिस पर बदमाशों की फायरिंग, चौकीदार घायल; हालत गंभीर

10
0
Bihar Crime: Miscreants fire on patrolling police

सहरसा जिले में अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है। जिले के बसनही थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात गश्ती पर निकली पुलिस टीम पर अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। इस घटना में थाने में पदस्थापित ग्रामीण चौकीदार राजेंद्र पासवान को गोली लग गई, जिन्हें पहले सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस घटना के बाद जिले भर में पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। सहरसा एसपी और कई थानों की पुलिस टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं और इलाके में सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। घटना को लेकर घायल चौकीदार राजेंद्र पासवान ने बताया कि वह थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार के साथ रात्रि गश्ती पर थे। वे इमजमाल संथाल टोला के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही एक बाइक पर सवार कुछ संदिग्ध युवकों को रोका गया। पुलिस को देखते ही उन लोगों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज से इलाका दहल उठा। अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग की, जिसमें से एक गोली चौकीदार राजेंद्र पासवान की बांह में लगी। घटना के बाद साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें तुरंत सहरसा सदर अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने बताया कि गोली उनके हाथ में अभी भी फंसी हुई है, जिस कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। घटना को लेकर मुख्यालय डीएसपी कमलेश्वरी प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस ने गश्ती के दौरान एक अपराधी को पकड़ने की कोशिश की थी। लेकिन अपराधी ने तुरंत फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में चौकीदार घायल हो गया और इसी बीच आरोपी मौका देखकर फरार हो गया। डीएसपी ने बताया कि इस वारदात के बाद पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर दी है और संभावित ठिकानों पर लगातार छापामारी की जा रही है। एसपी स्वयं बसनही पहुंचे हैं और मामले की निगरानी कर रहे हैं।





GNSU Admission Open 2025