Home बिहार Bihar: भागलपुर में CM नीतीश कुमार ने 209 करोड़ की 48 योजनाओं...

Bihar: भागलपुर में CM नीतीश कुमार ने 209 करोड़ की 48 योजनाओं का किया लोकार्पण, खिलाड़ियों से की मुलाकात

74
0
Bihar: CM Nitish Kumar inaugurated 48 schemes worth 209 crores in Bhagalpur

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर स्थित सैण्डिस कंपाउंड में 20862.25 लाख रुपये की लागत से 48 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें 4502.79 लाख रुपये की लागत से 32 योजनाओं का उद्घाटन तथा 16359.46 लाख रुपये की लागत से 16 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री भागलपुर जिला अंतर्गत जगदीशपुर प्रखंड के खिरीबांध पंचायत स्थित मुखैरिया ग्राम में डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान अन्तर्गत आयोजित विशेष विकास शिविर में शामिल हुए। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया। अवलोकन के क्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को मुख्यमंत्री ने सांकेतिक चेक, स्वीकृति पत्र एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वासगीत पर्चा, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का सांकेतिक चेक, सतत् जीविकोपार्जन योजना का प्रशस्ति पत्र, कुशल युवा कार्यक्रम का प्रमाण पत्र, स्पॉन्सरशिप योजना का सांकेतिक चेक, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की चाभी, मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना का सांकेतिक चेक आदि लाभुकों को प्रदान किया।

 शिविर में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों का मुख्यमंत्री ने हाथ हिलाकर अभिनंदन किया और लोगों ने ताली बजाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। महिलाओं ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया। 45.79 करोड़ की राशि से 32 विभिन्न विकास योजनाओं का मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने उद्घाटन किया । जिनमें ग्रामीण विकास विभाग नवगछिया -12, भागलपुर- 06, कहलगांव -04, डीआरडीए 05, क़ृषि विभाग -03, पंचायती राज विभाग -2 शामिल हैं। वहीं मुख्यमंत्री द्वारा 163.59 करोड की लागत से जिले के 16 विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इनमें अनुसूचित जाति व जनजाति  -03,  ग्रामीण विकास विभाग -09 , लघु जल संसाधन विभाग -03, एवं पथ निर्माण विभाग से 01 शामिल है। सीएम नीतीश कुमार ने इंडोर स्टेडियम में ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025’ के खेल परिसर का मुआयना कर खिलाड़ियों से मुलाकात की। मुलाकात के क्रम में मुख्यमंत्री ने ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025’ में भाग ले रहे खिलाड़ियों से बातचीत की और उनका उत्साहवर्द्धन किया। मुख्यमंत्री ने स्टेडियम परिसर का भ्रमण कर विभिन्न राज्यों से आए हुए खिलाड़ियों एवं दर्शकों का हाथ हिलाकर अभिनंदन किया। खिलाड़ियों एवं दर्शकों ने ताली बजाकर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया।




GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025