बिहार का भोजपुर जिला इन दिनों राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है। हाल ही में बीजेपी नेता राकेश ओझा के द्वारा शाहपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया कि उन पर जानलेवा हमला हुआ है। कई राउंड फायरिंग की गई है। इसका आरोप शाहपुर के प्रखंड प्रमुख संगीता देवी के ससुर और बाहुबली के रूप में पहचान रखने वाले शिवजीत मिश्रा पर लगाया गया है। बता दें कि अब शाहपुर की प्रखंड प्रमुख संगीत देवी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी नेता राकेश ओझा पर कई आरोप लगा रही हैं। साथ ही उनके ससुर और पति पर जो एफआईआर दर्ज कराया गया है, उसको झूठा बता रही हैं। इसके लिए वो एसपी के पास भी गई और जांच की गुहार लगाई। बता दें कि भोजपुर जिला शाहपुर प्रखंड प्रमुख संगीता देवी ने भाजपा नेता राकेश ओझा द्वारा उनके परिवार पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने अपने वक्तव्य के माध्यम से स्पष्ट किया है कि ओझा द्वारा लगाए गए आरोप न केवल असत्य हैं, बल्कि उनके परिवार की छवि को धूमिल कर राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता में चेहरा चमकाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि हमारे ही नाम से उनकी दाल-रोटी चलती है। भोजपुर एसपी मिस्टर राज और जगदीशपुर डीएसपी राजीव चंद्र सिंह से मिलने पहुंची शाहपुर प्रखंड प्रमुख संगीता देवी ने कहा कि उनको चुनाव लड़ना है तो लड़ें, पर हम लोगों को बदनाम करके नहीं। अपने आप को फेमस करने के लिए उनके परिवार पर गलत आरोप न लगाएं। आरोपों को बेबुनियाद बताकर संगीता देवी ने अपने समर्थकों और आम जनता को भी आश्वस्त करने का प्रयास किया है। हालांकि, यह खंडन राकेश ओझा के आरोपों की गंभीरता को कम नहीं करता है। बता दें कि भाजपा नेता राकेश ओझा मंगलवार देर शाम शाहपुर थाना क्षेत्र के भरौली गांव एक समारोह से लौटते समय गाड़ी को ओवरटेक व लक्षित करते हुए फायरिंग करने का आरोप मिश्रा बंधुओं पर लगाया है। इस संबंध में शाहपुर थाने में आवेदन भी दिया है। वहीं, इन आरोपों को बेबुनियाद बताकर संगीता देवी ने जगदीशपुर डीएसपी राजीव चंद्र सिंह से इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है। जानकारी दे दें कि बीजेपी नेता राकेश ओझा के पिता विशेश्वर ओझा बीजेपी के बड़े नेता के रूप में जाने जाते थे। उनकी एटॉमिक हथियार से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में शिवाजीत मिश्रा के दो बेटा हरेश और ब्रजेश मिश्रा को उम्रकैद की सजा भी हुई है। दोनों परिवार में कई दशकों पुराना खूनी संघर्ष चलते आ रहा है। वर्तमान शाहपुर के आरजेडी विधायक राहुल तिवारी के बड़े समर्थक के रूप में जाने जाते हैं। शिवाजीत मिश्रा और उनका परिवार जबकि शाहपुर में बीजेपी के बड़े चेहरा के तौर पर राकेश ओझा पहचान रखते हैं।