Home बिहार Bihar: पेड़ से लटका मिला नेपाली युवक का शव, तीन शादियां कीं...

Bihar: पेड़ से लटका मिला नेपाली युवक का शव, तीन शादियां कीं पर एक भी न निभी

67
0
Bihar: Body of a Nepali youth found hanging from a tree

समस्तीपुर शहर के बहादुरपुर मोहल्ला स्थित मॉडल हाई स्कूल के पास एक नेपाली युवक ने शुक्रवार रात अमरूद के पेड़ से लटक कर जान दे दी। मृतक नेपाल के तेरेथुम जिला के अठेय वार्ड-5 मोहल्ला का रहने वाला उत्तम कुमार बताया गया है। घटना की सूचना पर नगर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना को लेकर उसके साथ रहने वाले नेपाल के ही गंगा प्रसाद, हिमालय गोलाय आदि युवक ने बताया कि वे नेपाल के रहने वाले कुल पांच युवक हैं। बहादुरपुर में एक इंजीनियर के मकान में किराएदार के रूप में रहकर शहर के गोला रोड के पास फास्ट फूड की दुकान चलाते हैं। सभी लोग पार्टनरशिप में थे। गत वर्ष दशहरा के मौके पर समस्तीपुर आए थे। उत्तम कुमार पिछले दो दिनों से दुकान नहीं जा रहा था। क्वार्टर में ही रहकर सोता था। उन लोगों ने आगे बताया कि रात को भी सभी लोग आए खाना-पीना खाकर सो गए। सुबह जब उन लोगों की नींद खुली तो उत्तम कुमार को अपने बिस्तर पर नहीं देखा।

उसे खोजने के लिए इधर-उधर बाहर निकले तो देखा कि कैंपस के ही अमरूद के पेड़ से इसका शव लटक रहा है। उत्तम के साथ रहने वाले युवकों ने बताया कि उत्तम कुमार ने तीन शादियां की थीं। लेकिन अब तीनों पत्नियों में से कोई भी उसके साथ नहीं रहती थी। सभी एक-एक कर छोड़कर चली गई थीं, जिस कारण उत्तम टेंशन में भी रहता था। बताया जा रहा है कि घटनास्थल के पास ही उत्तम का मोबाइल भी रखा हुआ मिला। मोबाइल को ईंट के सहारे खड़ा कर रखा गया था। देखने से लग रहा था कि आत्महत्या के दौरान उसने किसी को वीडियो कॉल किया था। हालांकि मोबाइल बंद हालत में मिला था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। मृत युवक ने सिर्फ हाफ पैंट पहन रखा था। रेशम की रस्सी के सहारे उसका शव लटक रहा था और उसके दोनों पैर जमीन से सट रहे थे। घटना को लेकर नगर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर शिवकुमार यादव ने बताया कि शहर में मित्रों के चाऊमीन बनाकर रोजी-रोटी कमाने वाला एक नेपाली युवक का शव मिला है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।




GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025