Home बिहार रोहतास में शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हुई बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा, सुरक्षा...

रोहतास में शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हुई बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा, सुरक्षा व्यवस्था मजबूत

142
0
Bihar Board matriculation exam conducted peacefully in Rohtas

सोमवार को बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा रोहतास जिले में शांतिपूर्ण तथा कदाचार रूप से प्रथम पली का परीक्षा हुआ , परीक्षा कराने को लेकर रोहतास प्रशासन पुलिस पूरी तरह से तत्पर है। रोहतास जिलाधिकारी उदिता सिंह के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय नेतृत्व में जिले में कुल 61 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। रोहतास DM उदिता सिंह ने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचार रूप से कराने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही, केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है। ताकि, किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। जिलाधिकारी उदिता सिंह और पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने सभी केंद्रों का निरीक्षण किया है और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । उन्होंने सभी केंद्राधीक्षकों को परीक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । जिलें में इस वर्ष कुल 51966 परीक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा में शामिल होंगे। जिसमें 25425 छात्र एवं 26541 छात्राएं शामिल हैं। वही वीक्षण कार्य के लिए 3040 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025