Home बिहार बिहार: दुर्गावती नदी पर बनेगा पुल, पूरी होगी ग्रामीणों की वर्षों पुरानी...

बिहार: दुर्गावती नदी पर बनेगा पुल, पूरी होगी ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग

82
0
Bihar: A bridge will be built on the Durgavati river

कैमूर: रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मानिकपुर के दूघरा गांव के पास दुर्गावती नदी पर पुल निर्माण की दिशा में आज महत्वपूर्ण प्रगति देखने को मिली। ग्रामीण कार्य विभाग के एसडीओ और जूनियर इंजीनियर ने स्थल का निरीक्षण किया, जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखा गया। अमर उजाला ने इस मुद्दे को रामगढ़ उपचुनाव के दौरान प्रमुखता से उठाया था और अब इसका असर दिखाई देने लगा है। ग्रामीण वर्षों से दुर्गावती और सुवरा नदी पर पुल बनाने की मांग कर रहे थे। हर चुनाव में वोट बहिष्कार की चेतावनी दी जाती थी। दुर्भाग्यवश समय पर इलाज नहीं मिलने से कई गर्भवती महिलाओं की जान भी जा चुकी है। बच्चे बेहतर शिक्षा से वंचित रह जाते थे और बुजुर्गों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता था। गांव के अरविंद सिंह ने बताया कि पुल बन जाने के बाद लोगों को दिल्ली-कोलकाता हाईवे, नजदीकी पीएचसी और रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए अब 12 से 15 किलोमीटर की जगह केवल 2 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी।

गौरतलब है कि बरसात के दिनों में नदी में बाढ़ आने के कारण पानी का बहाव तेज हो जाता है, इसके बावजूद ग्रामीण जोखिम उठाकर मरीजों को खाट पर अस्पताल ले जाते थे। अब जब अधिकारी स्थल निरीक्षण के लिए पहुंचे, तो गांव की महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे चिलचिलाती धूप में भी खुशी से नाचते-झूमते नजर आए। स्थल पर पहुंचे सहायक अभियंता अद्वित ने बताया कि दूघरा, मानिकपुर में जहां दुर्गावती और सुवरा नदियां मिलती हैं, वहां पुल की मांग थी। हम इसका निरीक्षण कर रहे हैं, चेकलिस्ट तैयार की जा रही है। काम शुरू होने में थोड़ा समय लगेगा लेकिन यह अवश्य होगा।

GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025