Home बिहार Bihar: मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना से 16,100 किसानों को लाभ, 91.91 करोड़...

Bihar: मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना से 16,100 किसानों को लाभ, 91.91 करोड़ की सहायता

87
0
Bihar: 16,100 farmers benefit from Chief Minister's Private Tubewell Scheme

पटना: बिहार लघु जल संसाधन विभाग ‘सात निश्चय-2’ के अंतर्गत ‘हर खेत तक सिंचाई का पानी’ की परिकल्पना को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना का क्रियान्वयन कर रहा है। योजना का उद्देश्य राज्य के कृषकों को निजी नलकूप अधिष्ठापन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर उन्हें सिंचाई के लिए आत्मनिर्भर बनाना है। योजना के अंतर्गत कुल 35,000 निजी नलकूपों की स्थापना का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिससे लगभग 1,75,000 हेक्टेयर भूमि के लिए सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। अब तक 23,397 कृषकों द्वारा बोरिंग पूर्ण कर दावा पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है, जिससे 1,16,985 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई क्षमता का सृजन हो चुका है।

इसके लिए 16,100 किसानो को अब तक कुल 91.91 करोड़ का अनुदान वितरित किया जा चुका है। शेष प्राप्त दावों की स्थल जांच प्रक्रिया युद्धस्तर पर जारी है, पात्र किसानों जल्द ही अनुदान राशि का भुगतान किया जाएगा। वे कृषक जिनका आवेदन स्वीकृत हो चुका है, वे बोरिंग कराकर mwrd.bihar.gov.in पोर्टल पर लॉगिन कर अनुदान के लिए अपना दावा अपलोड कर सकते हैं। विभाग द्वारा ऐसे कृषकों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है जिन्होंने अब तक दावा प्रस्तुत नहीं किया है। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा है, ताकि योजना का लक्ष्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जा सके और अधिक से अधिक किसान सिंचाई सुविधा से लाभान्वित हो सकें।




GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025