शुक्रवार को बिहार कैबिनेट की बैठक में 55 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई जिसमे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य के विकास, रोजगार के अवसर बढ़ाने और आधारभूत संरचना सुधार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। मंत्रिमंडल सचिवालय ने जानकारी दी कि इन एजेंडों पर मुहर लगाकर सरकार ने राज्य के समग्र विकास की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।
नीतीश कुमार की कैबिनेट में सीएम के प्रगति यात्रा के लिए 21 प्रस्ताव पर भी मुहर लगी है. जिसके तहत 2 हजार 960 करोड़ी रुपए की राशि की स्वीकृति की गई है. इसके साथ ही पटना के दीघा घाट क्षेत्र में जेवियर यूनिवर्सिटी बनाने का भी प्रस्ताव पास हुआ है. इसके साथ ही बजट सत्र को लेकर सभी विभागों को तैयार रहने को कहा गया है.
बिहार कैबिनेट की बैठक में विकास से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए। अल्पसंख्यक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मोतिहारी और सिवान में अल्पसंख्यक विद्यालय निर्माण को मंजूरी दी गई। पटना में जेवियर विश्वविद्यालय की स्थापना का निर्णय लिया गया। रक्सौल में हवाई अड्डे के विकास के लिए 207 करोड़ और दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने के लिए 244 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली। कला-संस्कृति विभाग में 38 नए पद सृजित किए गए, जबकि राजस्व और भूमि सुधार विभाग के कई एजेंडों पर मुहर लगी। किसानों को राहत देते हुए ईख के दाम में ₹10 प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई। अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग के तहत पांच जिलों में अंबेडकर आवासीय विद्यालय बनाने का फैसला किया गया।