Home बिहार बिहार के कई जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट, अगले 48...

बिहार के कई जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट, अगले 48 घंटों में मौसम रहेगा बिगड़ा

8
0
Alert of rain and storm in many districts of Bihar, weather will remain bad in the next 48 hours

बारिश ने बिहार के अधिकांश जिलों का मौसम सुहाना बना दिया है। राज्य के पटना, शेखपुरा, सहरसा, बांका, रोहतास, मुंगेर, राजगीर, समेत कई जगहों का अधिकतम तापमान 28 से 32 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया। आज राज्य के 26 जिलों में कुछ पर बारिश और वज्रपात के आसार जताए गए हैं। इनमें पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में सात मई तक कुछ इलाकों में बारिश के आसार बने रहेंगे। नौ मई से तापमान में वृद्धि होगी। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, एक ऊपरी वायुमंडलीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पूर्व राजस्थान के मध्य भागों और आसपास के क्षेत्रों में स्थित है और सम्रुद तल से लगभग डेढ़ किली की ऊंचाई तक फैला हुआ है। वहीं उत्तर बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्रों पर स्थित ऊपरी वायुमंडलीय चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। यह समुद्र तल से 3.1 किमी से 7.6 किमी की ऊंचाई के बीच देख जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले दो दिनों तक बिहार के अधिकांश जिलों में बारिश होने के आसार हैं। सारण, वैशाली, पटना, नालंदा, जहनाबाद में तेज हवा के साथ बारिश और वज्रपात के आसार हैं। इन इलाकों में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि पर भी हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से कहा गया कि अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने के आसार हैं। वहीं 



GNSU Admission Open 2025