Home बिहार बिहार में 36 जिलों अलर्टआंधी -बारिश, ओलावृष्टि की चेतावनी

बिहार में 36 जिलों अलर्टआंधी -बारिश, ओलावृष्टि की चेतावनी

4
0
Alert issued in 36 districts of Bihar, warning of storm, rain and hailstorm

बिहारवासियों को गर्मी से राहत मिल चुकी है। पिछले 24 घंटे से पटना समेत कई इलाकों में रुक-रुक हो रही बारिश ने ठंड का एहसास करवा दिया है। पिछले 24 घंटे में पटना में 4.6 एमएम बारिश हुई। वहीं वज्रपात के कारण पटना के मोजपुर गांव में दामोदार युवक नाम के युवक की मौत हो गई और एक बच्ची बुरी तरह झुलस गई। उसकी हालत गंभीर है। हाजीपुर में वज्रपात की चपेट में आने से एक लड़की की मौत हो गई और दो लोगों की हालत गंभीर है। इधर, पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने राजधानी समेत बिहार के कई जिलों में अगले तीन दिनों तक तेज हवा के साथ बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र से पश्चिमी विक्षोभ टकराने और असम से आ रही नमी युक्त हवाओं के कारण बिहार का मौसम बदला है। आगामी तीन दिनों तक बिहार के कई दिनों में बारिश के आसार हैं। सोमवार को सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार के साथ बारिश और वज्रपात के आसार हैं। इस दौरान हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर तक हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बारिश और वज्रापत को लेकर मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें। वहीं मौसम विभाग ने लोगों से अपील कि है कि खराब मौसम के दौरान अपने पशुधन और खुद को बाहर निकलने से बचें। मेघगर्जन के दौरान पेड़-पौधे के नीचे शरण न लें। बारिश के समय सुरक्षित स्थान पर जाकर बैठ जाएं।



GNSU Admission Open 2025