सासाराम। आम आदमी पार्टी रोहतास इकाई का मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव तेज प्रताप सिंह के आवास पर हुई जिसमें विभिन्न मुद्दे पर पार्टी ने अपना पक्ष रखा। बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस अति महत्वपूर्ण माना जा रहा है।चुनावी साल में जहाँ सभी पार्टिया अपने-अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है वही आम आदमी पार्टी ने बिहार प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2025 में पहली बार अपने रणनीति बनाते हुए बिहार में चुनाव लड़ने की घोषणा कर दिया। जिसके साथ-साथ पार्टी चुनाव की रणनीति बनाने में जुट गई है। बिहार में पार्टी किन-किन मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेगी।
इस पर विचार विमर्श शुरू कर दिया है तथा जनता से जनता के मुद्दों के लिए जन संपर्क योजना बना रही है। यह जानकारी जिला प्रवक्ता सत्येंद्र कुमार सत्या जिला अध्यक्ष आबिद हुसैन की उपस्थिति में दी। मौके पर जिला अध्यक्ष आबिद हुसैन, जिला उपाध्यक्ष अरुण काशी, प्रदेश संयुक्त सचिव बिहार तेज प्रताप सिंह यादव, जिला प्रवक्ता सत्येंद्र कुमार सत्या, जिला संगठन सचिव ओम प्रकाश सिंह यादव, जिला संयुक्त सचिव हनुमान शाह, जिला सोशल मीडिया प्रभारी तेजू कुमार, जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ संदीप कुमार, जिला संस्कृति प्रकोष्ठ अध्यक्ष बंशीधर यादव, जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ महताब आलम, जिला सचिव दीपक कुशवाहा सहित कई पार्टी के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।