सहरसा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल के समीप न्यू कॉलोनी स्थित चिल्ड्रन पार्क के समीप एक 28 वर्षीय युवक को अज्ञात अपराधियों ने सोमवार की देर रात गोली मार कर जख्मी कर दिया। जख़्मी युवक का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। गोली युवक के पेट में लगी है। सूचना मिलते ही सदर थाना, सदर एसडीपीओ सहित अन्य घटना स्थल पहुंच छानबीन शुरू कर दी हैं। युवक की भी स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है। जख़्मी युवक की पहचान सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सुखासन गांव के वार्ड नंबर 9 निवासी सिकंदर यादव के 28 वर्ष से पुत्र आशीष कुमार उर्फ जग्गा यादव के रूप में हुई है। जख्मी युवक पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज होने की बात कही जा रही है। राजद से भी युवक का नाता है और बीते पंचायत चुनाव में भी वह अपनी मां को घोघासम पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ाया था। पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। घटना जिस जगह पर अंजाम दिया गया वहां पहले उत्पाद विभाग का कार्यालय चलता था। फिलहाल उत्पाद विभाग के कर्मी उस जगह पर सरकारी क्वार्टर में रहता है। सोमवार की देर रात लगभग 10 बजे अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।
परिजनो के अनुसार जख्मी आशीष उर्फ जग्गा को फोन पर सूचना मिली कि एक उसके परिचित का सड़क दुर्घटना हो गया है। जिसको वह सहरसा सदर अस्पताल में देखने के बाद वापस न्यू कॉलोनी में स्थित सरकारी क्वार्टर में अपने रिश्तेदार के घर वह जा रहा था। उसके घर के नजदीकी पहुंचते ही अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जख्मी को एक गोली पेट में लगी और अपराधी मौके से फरार हो गए। इसके बाद उनके परिजनों ने उसे सहरसा के निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया। क्लीनिक के संचालक डॉ विजय शंकर ने कहा जख्मी के दाहिने पंजरे में एक गोली लगी है। जो शरीर के बाएं हिस्से में जाकर फंस गई है। फिलहाल उसका ऑपरेशन किया जा रहा है। लेकिन उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, मुख्यालय डीएसपी कमलेश प्रसाद सिंह, सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सहीत अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचकर घटना की तहकीकात में जुट गए। मुख्यालय डीएसपी कमलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि जख्मी ने पुलिस को बताया है कि पुराने किसी विवाद को लेकर गोलीबारी की गई है। फिलहाल घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है और मामले की गहराई से छानबीन तहकीकात की जा रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।