Home बिहार राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर सड़क दुर्घटना का एक लाइव वीडियो आया सामने,...

राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर सड़क दुर्घटना का एक लाइव वीडियो आया सामने, बाल बाल बचे सभी यात्री

52
0
A live video of a road accident on National Highway 19 surfaced, all the passengers narrowly escaped

सासाराम। रोहतास जिले के धौडांड थाना क्षेत्र अंतर्गत ताराचंडी सोनवागढ़ मंदिर के समीप सड़क दुर्घटना का एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है। घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर शनिवार की दोपहर करीब दो बजे की बताई जाती है। हालांकि इस भीषण सड़क हादसे में कार सवार सभी व्यक्ति पूरी तरह सुरक्षित हैं और दोनों वाहनों को भी कोई भारी नुकसान नहीं पहुंचा है।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

GNSU Admission Open 2025

सड़क दुघर्टना राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। हालांकि इस वायरल वीडियो के सत्यता की हम पुष्टि नहीं करते, लेकिन विडियो में देखा जा सकता है कि कोलकाता से बनारस की तरफ जा रही एक कार अचानक आगे चल रहे एक ट्रक के बीचोंबीच टक्कर मारती है और उसके बाद अनियंत्रित होकर सड़क पर लुढ़कने लगती है। चूंकि घटना के बाद ट्रक अपनी रफ्तार में बनारस की तरफ निकल जाता है, लेकिन सड़क किनारे पलटी कार के पास स्थानीय लोग इकट्ठा हो जाते हैं और वाहन को सीधा कर सभी घायलों को बाहर निकाला जाता है।

कार सवार सभी सुरक्षित

सड़क दुर्घटना में सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि कार में सवार सभी तीन व्यक्ति पूरी तरह सुरक्षित हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार चालक समेत तीनों व्यक्ति को सिर्फ मामूली चोटें आई हैं और कार को भी भारी क्षति नहीं हुई है। घटनास्थल पर जुटे स्थानीय लोगों की मदद से पहले तीनों व्यक्ति का प्राथमिक उपचार कराया गया, उसके बाद सभी लोग अपनी कार लेकर बनारस की ओर निकल गए।

GNSU Admission Open 2025