Home बिहार गया के गांधी मैदान के पास लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर...

गया के गांधी मैदान के पास लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर राख

7
0
A huge fire broke out near Gandhi Maidan in Gaya, many shops burnt to ashes

गया शहर स्थित गांधी मैदान के पास मोटर गैराज में आग लगने से छह दुकानें जलकर नष्ट हो गया। आग लगी की घटना देर रात दो बजे के आसपास हुई। आग लगी की घटना में दो गैराज, एक पंचर दुकान, एक बैटरी की दुकान, दो पार्ट्स दुकान एवं एक चाय दुकान जलकर नष्ट हो गया। साथ ही गैराज में खड़ा एक चार पहिया वाहन और एक बुलेट मोटरसाइकिल भी जलकर नष्ट हो गया। आपके सूचना पाते हैं फायर ब्रिगेड के दो दमकल घटनास्थल पर पहुंचकर काफी देर तक कोशिश के बाद सुबह सात बजे आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड के पदाधिकारी देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि आग लगी की घटना में छह दुकान जलकर नष्ट हो गई।

GNSU Admission Open 2025