Home बिहार स्कूल से लौट रही छात्रा को रौंदा, मासूम की मौत से आक्रोशित...

स्कूल से लौट रही छात्रा को रौंदा, मासूम की मौत से आक्रोशित भीड़ ने किया सड़क जाम

26
0
A girl student returning from school was trampled

दरभंगा के दरभंगा-बहेड़ी स्टेट हाइवे पर सनखेरहा गांव के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने स्कूल से लौट रही छात्रा को रौंद दिया। फिर मौके से फरार हो गई। इस सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत मौके पर ही हो गई। मृत बच्ची की पहचान अमर सदा की पुत्री प्रीति कुमारी (8) के रूप में की गई है। वहीं, घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने परिजनों के साथ दरभंगा-बहेड़ी मुख्य सड़क को जाम कर दिया। पूरी घटना की सूचना मिलते ही बहेड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिर लोगों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मृत बच्ची के घर में कोहराम मच गया है। आक्रोशित लोग सड़क जाम कर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, अमर सदा की पुत्री प्रीति कुमारी सनखेरहा स्थित स्कूल पढ़कर वापस बच्चों के साथ घर लौट रही थी। इस दौरान बहेड़ी की तरफ से दरभंगा की ओर आ रही तेज रफ्तार कार बच्ची को टक्कर मारते हुए फरार हो गई। इस हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ चश्मदीदों ने कार का पीछा भी कुछ दूर तक किया, लेकिन कार सवार भागने में कामयाब हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद से मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि बच्ची अपने ननिहाल में रहा करती थी। बहेड़ी थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोश्वामी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मिलने वाली सहायता राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर कार का पता लगाया जा रहा है।

GNSU Admission Open 2025