Home बिहार जिले के 22 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर अब राज्य स्तरीय एनक्वास प्रमाणित

जिले के 22 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर अब राज्य स्तरीय एनक्वास प्रमाणित

69
0
22 Health and Wellness Centers of the district are now state level NAQAS certified

राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणीकरण के लिए तैयारी जोरों पर

सासाराम। सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर बढ़ी सुविधा और बेहतर चिकित्सा उपलब्धता को लेकर नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (NQAS) यानी राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक का प्रमाण पत्र प्रदान किया जा रहा है। इसी के तहत रोहतास जिले को एक बार फिर दो स्वास्थ्य केंद्रों को यह प्रमाण पत्र प्रदान हुआ है। जिसमें नौहट्टा एवं तिलौथू प्रखंड का एक-एक हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर शामिल है। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा कुल 200 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की सूची जारी की गई है जिन्हें यह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है, इसमें रोहतास जिले का नौहट्टा प्रखंड स्थित तिलोखर एवं तिलौथू प्रखंड स्थित हुरका हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर शामिल है। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक एक व्यापक ढांचा है जो सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित और बेहतर करने के लिए बनाया गया है। राज्य स्तरीय प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए कई मानक निर्धारित किए गए हैं, जिसमें सेवा प्रावधान, रोगी अधिकार, इनपुट, सहायता सेवाएं, नैदानिक देखभाल, संक्रमण नियंत्रण, गुणवत्ता प्रबंधन और परिणाम जैसे मानक शामिल है। इसके लिए राज्य स्तरीय टीम उक्त स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करती है और चेक लिस्ट के अनुसार अंक प्रदान करती है।

GNSU Admission Open 2025

जिले को अब तक 22 केंद्रों को मिला यह प्रमाण पत्र

रोहतास जिले के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत अब तक 22 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक का राज्यस्तरीय प्रमाण पत्र प्रदान किया जा चुका है। अकोढीगोला के बांक, बिक्रमगंज के घोसीयाकला और मोहनी, चेनारी के चन्द्रकैथी, दावथ के बभनी, डेहरी के पीताम्बरपुरा और सुजानपुर, दिनारा के बैरीपुर, काराकाट के कुरूर, करगहर के पंजार, कोचस के नटवर, नासरीगंज के कछवा, नोखा के सीसरीत, रोहतास के कर्मा और रसूलपुर, संझौली के उदयपुर, सासाराम के समरडीहा, शिवसागर के नाद, सूर्यपुरा के शिवबहोर, राजपुर के कुशधर, नौहट्टा के तिलोखर और तिलौथू के हुरका पंचायत का हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर शामिल है।

प्रत्येक प्रखंड के एक – एक हेल्थ एंड वैलनेस का था लक्ष्य

जिला कंसलटेंट क्वालिटी इंश्योरेंस डॉक्टर राजीव कुमार ने बताया कि जिले के प्रत्येक प्रखंड के एक-एक हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को जून तक एनक्वास कराने का लक्ष्य रखा गया था। इसको लेकर लगातार तैयारी की जा रही थी और जिला को सफलता मिली। उन्होंने बताया की रोहतास जिले के 19 प्रखंडों में अब तक 22 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को राज्य स्तरीय एनक्वास प्रमाण पत्र प्रदान किया जा चुका है। अब राष्ट्रीय स्तर के लिए तैयारी की जा रही है। वहीं सिविल सर्जन डॉ मणिराज रंजन ने बताया कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर सुविधाओं के विस्तार होने से मरीज सरकारी अस्पताल में पहुंच रहे हैं। खासकर लोगों को उनके घर के नजदीकी बेहतर प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा महिला हो रही है। इसमें हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर अहम भूमिका निभा रहा है।

GNSU Admission Open 2025