Home बिहार सासाराम में हुई गोलीबारी में 1 की मौत 2 घायल, अपराध में...

सासाराम में हुई गोलीबारी में 1 की मौत 2 घायल, अपराध में पुलिस के शामिल होने की असंका

49
0
1 killed, 2 injured in firing in Sasaram

सासाराम में शुक्रवार की रात 12 बज के 5 मिनिट पर हुई गोलीबारी, जिसमे एक युवक की मौत हो गई और 2 घायल हो गए. आपको बता दें की इस मामले में पुलिस कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. सूत्रों की मने तो पुलिस से झड़प के बाद इस बारदात को अंजाम दिया गया. मृतक की पहचान शिवसागर थाना क्षेत्र के सिलारी के अशोक कुमार सिंह के पुत्र राणा ओम प्रकाश उर्फ़ बादल कुमार बताया गया है. और घायलों का इलाज़ अभी जरी है.सूत्रों के हिसाब से सासाराम नगर थाना क्षेत्र में एक पार्टी के दौरान ट्रैफिक पुलिस से जुड़े लोग मौजूद थे, चर्चा है की उस पार्टी में आपत्तिजनक करतूत को ले कर नोंक झोंक के बिच गोली चली.अब जैसा की ये मामला पुलिस से जुड़ा हुआ है इस लिए पुलिस भी कुछ बोलने से कतरा रहे हैं. खबर है की सासाराम एसडीपीओ का भी मोबाइल स्विच ऑफ है, और सासाराम नगर थाना पुलिस भी कुछ बताने से परहेज कर रही है। ऐसे में चर्चाओं का बाजार गर्म है। ऐसे में ट्रैफिक डीएसपी पर ग्रामीणों के आरोप के बीच तरह-तरह की चर्चा है। बता दें की प्रशासनिक स्तर पर अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन देर रात घटी इस घटना से शहर में एक बार फिर से डर और चर्चा का माहौल बना गया है. बताते चलें की ग्रामीण का आरोप है कि सासाराम में एक बर्थडे पार्टी के दौरान ट्रैफिक डीएसपी कुछ लोग के साथ पहुंचे। जहां लेनदेन के बीच हुई तू तू मैं मैं और नोंक झोंक के साथ उन्होंने ने गोली चला दी। जिससे युवक की मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!