Home राज्य थानेदार बन बैठा युवक, रोकने पर दारोगा-सिपाही की कर दी धुनाई!

थानेदार बन बैठा युवक, रोकने पर दारोगा-सिपाही की कर दी धुनाई!

22
0
A young man became a police station officer and beat up the police constable when he was stopped.

वारिसलीगंज थाना में शनिवार को अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक न सिर्फ थाने में घुस गया, बल्कि थानेदार की कुर्सी पर जा बैठा. मना करने पर उसने दारोगा और सिपाही से हाथापाई कर दी, जिससे दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए. बाद में पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया.

थानेदार की कुर्सी पर बैठा युवक

GNSU Admission Open 2025

वारिसलीगंज थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि बाजार के गौरक्षिणी मोहल्ला निवासी मनोज चौधरी का पुत्र पंकज कुमार शनिवार सुबह अचानक थाना पहुंचा और सीधे थानेदार की कुर्सी पर बैठ गया. जब पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह बदतमीजी करने लगा.

दारोगा और सिपाही को पीटा

प्रोविशनर दारोगा जयप्रकाश कुमार ने युवक को अन्य कुर्सी पर बैठने का अनुरोध किया, लेकिन पंकज भड़क गया और थाना परिसर में रखी पेड़ की टहनी से दारोगा और सिपाही अनुज कुमार पर हमला कर दिया. देखते ही देखते दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय सीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया.

हिरासत में लिया गया युवक

घटना के बाद अन्य पुलिसकर्मियों ने मिलकर युवक को काबू में किया. पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम पंकज कुमार और पिता का नाम मनोज चौधरी बताया. जानकारी के मुताबिक, युवक दारोगा भोला सिंह से मिलने आया था, लेकिन उनके नहीं मिलने पर वह गुस्से में थानेदार की कुर्सी पर बैठ गया और फिर मारपीट शुरू कर दी.

पिता ने बताया मानसिक रूप से बीमार

युवक के पिता मनोज चौधरी ने कहा कि पंकज मानसिक रूप से अस्वस्थ है और पिछले दो दिनों से उसका व्यवहार अजीब था. शनिवार सुबह उसकी तबीयत और बिगड़ गई, जिसके चलते उसने यह हंगामा किया. पंकज थाना चौक के पास स्थित मिठाई दुकान पर काम करता है. पुलिस ने उसे मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया है.

केवल बीघा गांव में अज्ञात महिला का शव बरामद

इसी बीच, वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दोसूत पंचायत स्थित केवल बीघा गांव में सड़क किनारे एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ. मृतका की उम्र करीब 45 वर्ष बताई जा रही है और सिर में गंभीर चोट के निशान थे, जिससे सड़क दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

GNSU Admission Open 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!