दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला गुरुवार (30 जनवरी) से अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू हुआ. इस मैच में दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. हालांकि, इस मुकाबले में सबसे बड़ी चर्चा विराट कोहली की रणजी ट्रॉफी में वापसी को लेकर थी.
कप्तान बदोनी ने छोड़ा नंबर 4
दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने विराट कोहली को उनके पसंदीदा नंबर 4 पर खेलने का मौका देने के लिए अपनी पोजीशन छोड़ दी. यह फैसला फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया और लोगों ने बदोनी के इस फैसले की जमकर सराहना की. विराट कोहली ने इस मुकाबले में बाएं हाथ के बल्लेबाज जोंटी सिद्धू की जगह ली, जिनका हालिया फॉर्म अच्छा नहीं रहा था.
अरुण जेटली स्टेडियम में गजब का उत्साह
विराट कोहली को देखने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा. तय समय सुबह 9:30 बजे से पहले ही हजारों फैंस स्टेडियम में पहुंच गए थे. कोहली की रणजी ट्रॉफी में 13 साल बाद वापसी ने दिल्ली के क्रिकेट प्रेमियों को खासा रोमांचित कर दिया.
दिल्ली और रेलवे की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली: अर्पित राणा, सनत सांगवान, विराट कोहली, यश ढुल, आयुष बदोनी (कप्तान), प्रणव राजुवंशी (विकेटकीपर), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, सिद्धांत शर्मा.
रेलवे: अंचित यादव, विवेक सिंह, सूरज आहूजा (कप्तान), उपेन्द्र यादव (विकेटकीपर), मोहम्मद सैफ, भार्गव मेराई, कर्ण शर्मा, राहुल शर्मा, हिमांशु सांगवान, अयान चौधरी, कुणाल यादव.
कोहली का आखिरी रणजी मैच
विराट कोहली ने पिछली बार रणजी ट्रॉफी में नवंबर 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ दिल्ली के लिए खेला था. उस मैच में वह दोनों पारियों में भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने थे, जहां उन्होंने पहली पारी में 14 और दूसरी पारी में 43 रन बनाए थे.

रणजी ट्रॉफी में कोहली का रिकॉर्ड
विराट कोहली के रणजी ट्रॉफी करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 23 मैचों में 1547 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक शामिल हैं.
2006-07: 6 मैच, 257 रन, 1 अर्धशतक, उच्चतम स्कोर 90
2007-08: 5 मैच, 373 रन, 2 शतक, उच्चतम स्कोर 169
2008-09: 4 मैच, 174 रन, 2 अर्धशतक, उच्चतम स्कोर 83
2009-10: 3 मैच, 374 रन, 1 शतक, दो अर्धशतक, उच्चतम स्कोर 145
2010-11: 4 मैच, 339 रन, 2 शतक, उच्चतम स्कोर 173
2012-13: 1 मैच, 57 रन, उच्चतम स्कोर 43
कोहली का रणजी डेब्यू
विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी में अपनी पहली पारी गौतम गंभीर, आकाश चोपड़ा, शिखर धवन, आशीष नेहरा और इशांत शर्मा के साथ खेली थी. उस मैच में उन्होंने 25 गेंदों में 10 रन बनाए थे, जिसमें दो चौके शामिल थे. हालांकि, वह यो महेश की गेंद पर कैच आउट हो गए थे. दिल्ली की कप्तानी उस समय मिथुन मन्हास कर रहे थे.
कोहली से उम्मीदें
13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे विराट कोहली से फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं. क्या कोहली इस घरेलू टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन से दिल्ली को जीत दिला पाएंगे? सभी की निगाहें इस मुकाबले पर टिकी हैं.