इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 23 मार्च से होने जा रही है, और सभी टीमों में हलचल तेज है. कई फ्रेंचाइजियों ने नए कप्तानों का ऐलान कर दिया है, लेकिन फैंस की नजरें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के नए कप्तान के एलान पर टिकी हैं. इस बीच, RCB के पूर्व दिग्गज और मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने कप्तानी को लेकर अपनी राय जाहिर की है.
डिविलियर्स ने साफ तौर पर कहा है कि विराट कोहली को ही टीम की कमान सौंपी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, “विराट कोहली ही RCB के कप्तान बनने के लिए सबसे उपयुक्त और एकमात्र विकल्प हैं. उन्होंने वर्षों तक टीम के लिए अपना सबकुछ दिया है और उनके अंदर टीम को पहला खिताब जिताने की पूरी काबिलियत है.”
गौरतलब है कि विराट कोहली 2008 से RCB का हिस्सा हैं और 2013 से 2021 तक टीम के कप्तान रहे. उनके नेतृत्व में टीम ने कई बार प्लेऑफ तक का सफर तय किया, लेकिन खिताब जीतने से चूक गई। 2016 में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन खिताब उनके हाथ से फिसल गया। 2021 के बाद विराट ने खुद कप्तानी छोड़ दी थी.
डिविलियर्स ने यह भी कहा कि विराट जैसे अनुभवी और जुनूनी खिलाड़ी ही टीम को बेहतर दिशा में ले जा सकते हैं. हालांकि, युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ी भी कप्तानी की दौड़ में हैं, लेकिन डिविलियर्स के मुताबिक, RCB के लिए विराट सबसे भरोसेमंद नाम हैं.
अब देखना यह होगा कि फ्रेंचाइजी किसे बागडोर सौंपती है। फैंस को इस फैसले का बेसब्री से इंतजार है. क्या RCB विराट के अनुभव पर भरोसा जताएगी, या किसी नए चेहरे को मौका मिलेगा? इसका खुलासा आने वाले दिनों में होगा.