Home खेल चैंपियंस ट्रॉफी से पहले प्रयोग जारी रखेगी टीम इंडिया: रोहित शर्मा

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले प्रयोग जारी रखेगी टीम इंडिया: रोहित शर्मा

20
0
Team India will continue to experiment before Champions Trophy: Rohit Sharma

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में जीत के बाद कहा कि उनकी टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हर क्षेत्र में खुद को परखना चाहती है. उन्होंने बताया कि टीम का मुख्य उद्देश्य सही रणनीति अपनाना और संतुलित प्रदर्शन करना है, जैसा कि उन्होंने इस मुकाबले में दिखाया.

जीत के बावजूद कुछ सुधार की जरूरत

GNSU Admission Open 2025

भारत ने 249 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कुछ उतार-चढ़ाव झेले, लेकिन अंत में चार विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. रोहित ने कहा, “हम हर विभाग में सुधार करना चाहते हैं. हालांकि, हमें अंत में वे विकेट नहीं गंवाने चाहिए थे. लेकिन खिलाड़ियों को आक्रामकता दिखाने की जरूरत थी और इसी प्रयास में कभी-कभी गलतियां भी होती हैं.”

लंबे समय बाद वनडे खेलना था चुनौतीपूर्ण

भारतीय टीम लगभग छह महीने बाद वनडे खेल रही थी, जिस पर रोहित ने संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “हम सभी जानते थे कि हमें वनडे खेले काफी वक्त हो चुका है। इसलिए जरूरी था कि जल्दी लय में लौटें और अपनी रणनीति को समझें.”

गेंदबाजों के प्रदर्शन की सराहना

रोहित ने भारतीय गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि सभी ने बेहतरीन योगदान दिया. उन्होंने कहा, “यह एक लंबा प्रारूप है, जहां वापसी का मौका मिलता है. जब चीजें आपके पक्ष में न हों, तब भी संघर्ष जारी रखना होता है, और हमने यही किया.”

अक्षर पटेल की अहम पारी

अक्षर पटेल ने पांचवें नंबर पर आकर 52 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिस पर रोहित ने कहा, “हमें मध्यक्रम में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत थी, क्योंकि इंग्लैंड के स्पिनर दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए खतरनाक हो सकते थे. अक्षर ने साबित किया कि वह बल्ले से भी टीम के लिए उपयोगी हैं.”

गिल और बटलर का बयान

शुभमन गिल, जिन्होंने 87 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली, ने कहा कि उनकी रणनीति सकारात्मक रहने और अच्छे शॉट खेलने की थी. वहीं, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने माना कि उनकी टीम को 40-50 रन और बनाने चाहिए थे, जिससे मुकाबला ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो सकता था.

भारतीय टीम अब अगली भिड़ंत में और मजबूत प्रदर्शन के इरादे से उतरेगी, ताकि चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को और धार दी जा सके.

GNSU Admission Open 2025