Home खेल SRH vs LSG Playing-11: कमजोर गेंदबाजी के साथ हैदराबाद का सामना करेगी...

SRH vs LSG Playing-11: कमजोर गेंदबाजी के साथ हैदराबाद का सामना करेगी लखनऊ, जानिए संभावित-11

16
0
SRH vs LSG Playing-11: Lucknow will face Hyderabad with weak bowling

आईपीएल 2025 के सातवें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद का सामना लखनऊ सुपर जाएंट्स से होगा। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। सनराइजर्स ने जिस तरह का खौफ दूसरी टीमों में जगाया है, वैसे में लखनऊ के लिए यह चुनौती आसान नहीं रहने वाली है। लखनऊ के लिए सबसे बड़ी समस्या फिलहाल उनकी कमजोर गेंदबाजी है। लखनऊ के कई स्टार गेंदबाज चोटिल हैं और एनसीए में हैं। हालांकि, आवेश खान की वापसी से जरूर लखनऊ को थोड़ी हिम्मत मिलेगी, लेकिन हैदराबाद को रोकना आसान नहीं होगा। लखनऊ के पेसर्स आकाश दीप, मोहसिन खान और मयंक यादव चोटिल हैं और फिट होने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में टीम को प्रिंस यादव, शार्दुल ठाकुर के साथ उतरना पड़ रहा है। हालांकि, दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में ये गेंदबाज 200+ का स्कोर डिफेंड नहीं कर सके थे। आज सामने ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज होंगे, ऐसे में लखनऊ के गेंदबाजों को सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करनी होगी। एक भी गलती लखनऊ के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। आवेश की वापसी जरूर लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए अच्छी खबर है। पिछले साल की उपविजेता सनराइजर्स की टीम ने इस सत्र में भी अपने आक्रामक अंदाज बरकरार रखे हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में उसकी टीम आईपीएल में अपने सर्वोच्च स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच गई थी।

सनराइजर्स ने यह मैच 44 रन से जीता था। पैट कमिंस की अगुआई वाली सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की एक नहीं चलने दी थी और छह विकेट पर 286 रन बनाए थे जिसमें ईशान किशन का शतक भी शामिल है। ऐसा लग रहा था कि किशन एक मिशन पर हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस द्वारा छोड़े जाने के बाद आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ा और 47 गेंदों में नाबाद 106 रन की पारी में छह छक्के और 11 चौके लगाए। हेड, किशन और अभिषेक के अलावा टीम के पास नीतीश रेड्डी और हेनरिक क्लासेन जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं। ऐसी परिस्थितियों में लखनऊ को गेंदबाजी विभाग में स्पष्ट योजना के साथ मैदान पर उतरना होगा, वरना हैदराबाद की टीम आज रिकॉर्ड स्कोर भी बना सकती है। इसके अलावा टीम के पास मोहम्मद शमी, कमिंस और हर्शल पटेल के रूप में अच्छी गेंदबाजी आक्रमण है। स्पिनर्स में टीम के पास एडम जैम्पा हैं। चेन्नई से हैदराबाद पहुंचे तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह ने पिछले मैच में एक ओवर में दो विकेट लेकर तहलका मचा दिया था। लखनऊ के कप्तान पंत पिछले मैच में खाता भी नहीं खोल पाए थे। यही नहीं विकेटकीपिंग में भी उन्होंने गलतियां की थीं। दिल्ली के पास जब केवल एक विकेट बचा था और उसे अंतिम ओवर में छह रन की जरूरत थी तब पंत स्टंपिंग का आसान मौका चूक गए थे। लखनऊ के लिए पिछले मैच में मिशेल मार्श और निकोलस पूरन ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करके अर्धशतक लगाए थे।

GNSU Admission Open 2025

इस मैच में भी टीम को उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। लखनऊ के मध्यक्रम के बल्लेबाजों को हालांकि बेहतर प्रदर्शन करना होगा। पिछले मैच में स्पिनर रवि बिश्नोई को छोड़कर लखनऊ के गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उसका तेज गेंदबाजी विभाग कुछ प्रमुख गेंदबाजों के चोटिल होने से कमजोर पड़ गया है और ऐसे में शार्दुल ठाकुर की जिम्मेदारी बढ़ जाती है जिन्हें लखनऊ ने पहले मैच से ठीक पहले मोहसिन खान की जगह अपनी टीम से जोड़ा था। मार्श अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं और उन्हें सिर्फ बल्लेबाजी की अनुमति मिली है। ऐसे में टीम उन्हें बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस्तेमाल कर रही है। हैदराबाद और लखनऊ की टीम अब तक चार बार एक-दूसरे का सामना कर चुकी है। इनमें से तीन बार लखनऊ की टीम ने जीत हासिल की, जबकि एक बार हैदराबाद की टीम ने जीत हासिल की है। पिछले साल जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, तो हैदराबाद में सनराइजर्स ने लखनऊ को 10 विकेट से हराया था। उससे पहले तीनों मैच लखनऊ ने जीते थे। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एसआरएच और एलएसजी के बीच दो मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से एक एसआरएच ने और एक लखनऊ ने जीता है।


सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, एडम जैम्पा, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह। अनिकेत वर्मा इम्पैक्ट सब हो सकते हैं।

लखनऊ सुपरजाएंट्स: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, प्रिंस यादव। दिग्वेश राठी इम्पैक्ट सब हो सकते हैं।

हैदराबाद और लखनऊ के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला 27 मार्च यानी गुरुवार को खेला जाएगा। हैदराबाद और लखनऊ के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। हैदराबाद और लखनऊ के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 7:00 बजे होगा।  हैदराबाद और लखनऊ के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देखा जा सकेगा।

GNSU Admission Open 2025