Home खेल रोहित शर्मा ने संन्यास की अफवाहों को किया खारिज, कहा ‘मैं कहीं...

रोहित शर्मा ने संन्यास की अफवाहों को किया खारिज, कहा ‘मैं कहीं नहीं जा रहा, लैपटॉप और पेन से संन्यास का फैसला नहीं होगा’

59
0
Rohit Sharma dismissed rumors of retirement, said 'I am not going anywhere

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में अपने संन्यास को लेकर उठ रही अफवाहों को खारिज कर दिया है। सिडनी टेस्ट से बाहर होने के बाद से ही रोहित शर्मा के संन्यास लेने की चर्चाएं जोरों पर थीं। लेकिन, रोहित ने कैमरे के सामने साफ तौर पर कहा कि, “मैं कहीं नहीं जा रहा हूं, लैपटॉप और पेन से संन्यास का फैसला नहीं होगा। रोहित शर्मा ने यह भी कहा कि सिडनी टेस्ट से उनका बाहर होना उनके खराब फॉर्म के कारण है, न कि किसी और वजह से। उन्होंने कहा कि रन न आने से कोई भी खिलाड़ी निराश होता है लेकिन यह कोई स्थायी स्थिति नहीं होती। उन्होंने भरोसा जताया कि वह जल्द ही अपनी लय हासिल कर लेंगे। रोहित शर्मा के इस बयान से उनके फैंस को काफी राहत मिली है। फैंस को उम्मीद है कि रोहित शर्मा जल्द ही भारतीय टीम में वापसी करेंगे और अपने दमदार प्रदर्शन से टीम इंडिया को जीत दिलाएंगे। रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं। रोहित शर्मा ने वनडे और टी20 क्रिकेट में कई शतक लगाए हैं। उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी भी की है और टीम को कई बड़ी जीत दिलाई है। रोहित शर्मा के संन्यास की अफवाहें बेबुनियाद थीं। और जब रोहित शर्मा ने साफ तौर पर कहा है कि वह अभी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे तो उनके इस बयान से उनके फैंस में ख़ुशी कि लहर दौड़ गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!