आईपीएल 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने नए कप्तान के रूप में रजत पाटीदार को जिम्मेदारी सौंपी है. आरसीबी भले ही अब तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत सकी है, लेकिन विराट कोहली की वजह से इस टीम की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. अब पाटीदार के सामने न केवल इस टीम की लोकप्रियता को बनाए रखने की चुनौती होगी, बल्कि पहली बार खिताब जीतने का दबाव भी रहेगा.
अब तक किन खिलाड़ियों ने संभाली आरसीबी की कमान?
आईपीएल 2008 में आरसीबी के पहले कप्तान राहुल द्रविड़ बने थे. हालांकि, उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन खराब रहा और 14 में से सिर्फ 4 मैच जीते। इसके बाद 2009 में इंग्लैंड के केविन पीटरसन को यह जिम्मेदारी दी गई, लेकिन वे केवल 6 मैच ही कप्तानी कर सके.
भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले ने 2009-2010 में आरसीबी की कमान संभाली और 35 में से 19 मैचों में जीत दर्ज की. वहीं, न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी ने 28 मैचों में कप्तानी की और 15 में जीत हासिल की. 2017 में शेन वॉटसन को भी मौका मिला, लेकिन 3 में से सिर्फ 1 मैच में ही जीत दिला सके.
सबसे लंबे समय तक कप्तान रहे विराट कोहली
आरसीबी की कमान सबसे ज्यादा समय तक विराट कोहली ने संभाली. 2011 से 2021 तक वे कप्तान रहे और 143 मैचों में टीम की अगुवाई की. इस दौरान टीम ने 66 मैच जीते, लेकिन 70 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, विराट जैसा दिग्गज खिलाड़ी भी आरसीबी को आईपीएल ट्रॉफी नहीं दिला सका.
रजत पाटीदार के सामने क्या हैं चुनौतियां?
2022 में विराट के हटने के बाद फाफ डु प्लेसिस को कप्तान बनाया गया, जिन्होंने 42 मैचों में टीम की अगुवाई की और 21 जीते. अब आरसीबी ने रजत पाटीदार पर भरोसा जताया है. उनकी सबसे बड़ी चुनौती न केवल टीम को ट्रॉफी तक पहुंचाना होगा, बल्कि फैंस की उम्मीदों पर भी खरा उतरना होगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि पाटीदार इस मौके को किस तरह भुनाते हैं.