Home खेल Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में दिग्गजों का फ्लॉप शो: रोहित, गिल, पंत,...

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में दिग्गजों का फ्लॉप शो: रोहित, गिल, पंत, और यशस्वी का प्रदर्शन रहा निराशाजनक

17
0
Ranji Trophy: Flop show of giants in Ranji Trophy: Disappointing performance of Rohit, Gill, Pant and Yashasvi

रणजी ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट के बड़े सितारे उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. करीब 10 साल बाद रणजी में वापसी कर रहे रोहित शर्मा पहली पारी में मात्र 3 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन गिल, ऋषभ पंत, और यशस्वी जायसवाल का भी प्रदर्शन निराशाजनक रहा.

रोहित की नाकामी:

GNSU Admission Open 2025

जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई की ओर से खेलते हुए रोहित शर्मा 19 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाकर उमर नजीर की गेंद पर कैच आउट हो गए. पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित ने रणजी खेलकर लय में लौटने की कोशिश की, लेकिन उनका बल्ला फिर खामोश रहा. अब उनसे दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.

यशस्वी, अय्यर और रहाणे का भी बुरा हाल:

रोहित के साथ-साथ मुंबई के अन्य दिग्गज बल्लेबाज भी निराशाजनक प्रदर्शन करते नजर आए. यशस्वी जायसवाल मात्र 4 रन, श्रेयस अय्यर 11 रन और कप्तान अजिंक्य रहाणे 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. शिवम दुबे भी खाता नहीं खोल सके.

गिल और पंत ने भी किया निराश:

पंजाब की ओर से खेलते हुए शुभमन गिल 8 गेंदों में केवल 4 रन बना पाए। दिल्ली के लिए खेल रहे ऋषभ पंत 10 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. दोनों बल्लेबाज चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं, लेकिन उनका यह प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का विषय है.

जडेजा ने दिखाया जलवा:

सौराष्ट्र के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दिल्ली के दो बल्लेबाजों को आउट किया।

गावस्कर का समर्थन:

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने रोहित के रणजी खेलने के फैसले की सराहना की. उन्होंने कहा कि बड़े टूर्नामेंट से पहले मैच खेलकर फॉर्म में लौटना जरूरी है.

बता दें कि मुंबई की टीम ग्रुप ए में तीसरे स्थान पर है और अपने रणजी खिताब का बचाव करने के लिए उन्हें अब बेहतर प्रदर्शन करना होगा.

GNSU Admission Open 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!