Home खेल “कबड्डी से गूंजा राजगीर, युवा जोश और खेल प्रतिभा का हुआ भव्य...

“कबड्डी से गूंजा राजगीर, युवा जोश और खेल प्रतिभा का हुआ भव्य संगम”

78
0
"Rajgir resonated with Kabaddi, a grand confluence of youthful enthusiasm and sporting talent"

खेलो इंडिया यूथ गेम के दूसरे दिन खेल का शुभारंभ हो चुका है। बिहार के पांचों जिलों में दूसरे दिन वॉलीबॉल, खो-खो, तीरंदाजी और कबड्डी से प्रतियोगिता की शुरुआत हुई है। बिहार इस ऐतिहासिक पल की मेजबानी करते हुए इतिहास रचने जा रहा है। राजगीर की पावन धरती पर रविवार को युवा खिलाड़ियों के उत्साह और जोश के बीच खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आगाज हो गया है। बिहार के इस प्राचीन नगर में स्थित अत्याधुनिक खेल परिसर में कबड्डी के रोमांचक मुकाबलों से प्रतियोगिता की शुरुआत हुई, जिसमें देशभर के युवा खिलाड़ियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। राजगीर खेल परिसर में भारतीय खेलों की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का पहला दिन कबड्डी के चार मुक़ाबलों से भरा रहा, जिसमें बालक एवं बालिका वर्ग की टीमों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इस वर्ष राजगीर में 4 से 15 मई तक पांच प्रमुख खेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें कबड्डी, हॉकी, तलवारबाजी, भारोत्तोलन और टेबल टेनिस शामिल हैं। कबड्डी प्रतियोगिता 4 से 8 मई तक चलेगी, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों की बालक और बालिका वर्ग की कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। बालिका वर्ग में हरियाणा, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़, असम और मेजबान बिहार की टीमें अपनी प्रतिभा दिखाएंगी। वहीं बालक वर्ग में हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और बिहार की टीमें पदक के लिए संघर्ष करेंगी। राजगीर में होने वाले पांच खेलों में कुल 452 पदक दांव पर लगे हैं, जिनमें 131 स्वर्ण, 131 रजत और 190 कांस्य पदक शामिल हैं। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से देश के कोने-कोने से आए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। खेल परिसर में 6 मई से टेबल टेनिस प्रतियोगिता की शुरुआत होगी, जो 10 मई तक चलेगी। साथ ही, 8 मई से भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग) के मुकाबले शुरू होंगे, जिसके लिए देशभर के खिलाड़ी पहले ही राजगीर पहुंच चुके हैं। तलवारबाजी (फेंसिंग) के रोमांचक मुकाबले 11 से 15 मई के बीच आयोजित किए जाएंगे। हॉकी प्रतियोगिता 7 से 13 मई के बीच खेली जाएगी, जिसमें अंडर-18 महिला वर्ग की 8 टीमें भाग लेंगी। इस प्रतियोगिता में लीग मैच, सेमीफाइनल और फाइनल सहित कुल 16 मुकाबले होंगे। टीमों को दो समूहों में विभाजित किया गया है – पूल ‘ए’ में झारखंड, उड़ीसा, महाराष्ट्र और बिहार शामिल हैं, जबकि पूल ‘बी’ में मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की टीमें हैं। प्रतिदिन एक मैच सुबह और दूसरा शाम को खेला जाएगा। 9 और 12 मई को खिलाड़ियों को आराम मिलेगा, जबकि 11 मई को दो सेमीफाइनल मैच और 13 मई को फाइनल मुकाबला होगा। खेल परिसर में 6 मई से टेबल टेनिस प्रतियोगिता की शुरुआत होगी, जो 10 मई तक चलेगी। साथ ही, 8 मई से भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग) के मुकाबले शुरू होंगे, जिसके लिए देशभर के खिलाड़ी पहले ही राजगीर पहुंच चुके हैं। तलवारबाजी (फेंसिंग) के रोमांचक मुकाबले 11 से 15 मई के बीच आयोजित किए जाएंगे। हॉकी प्रतियोगिता 7 से 13 मई के बीच खेली जाएगी, जिसमें अंडर-18 महिला वर्ग की 8 टीमें भाग लेंगी। इस प्रतियोगिता में लीग मैच, सेमीफाइनल और फाइनल सहित कुल 16 मुकाबले होंगे। टीमों को दो समूहों में विभाजित किया गया है – पूल ‘ए’ में झारखंड, उड़ीसा, महाराष्ट्र और बिहार शामिल हैं, जबकि पूल ‘बी’ में मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की टीमें हैं। प्रतिदिन एक मैच सुबह और दूसरा शाम को खेला जाएगा। 9 और 12 मई को खिलाड़ियों को आराम मिलेगा, जबकि 11 मई को दो सेमीफाइनल मैच और 13 मई को फाइनल मुकाबला होगा। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए बिहार पुलिस एकेडमी, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और तीन निजी होटलों में खिलाड़ियों और अधिकारियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने खिलाड़ियों के आवागमन, भोजन और अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा है। इस प्रतियोगिता से न केवल युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा, बल्कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 भारत की खेल प्रतिभाओं को निखारने और देश के खेल भविष्य को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है

GNSU Admission Open 2025