Home खेल एशियाई महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की लगातार दूसरी जीत, दक्षिण...

एशियाई महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की लगातार दूसरी जीत, दक्षिण कोरिया को 3-2 से दी शिकस्त

63
0

नालंदा: भारत ने महिला हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दूसरी जीत हासिल की है. उसने अपने दूसरे मैच में दक्षिण कोरिया को 3-2 से शिकस्त दी है. दक्षिण कोरिया की एशियन हॉकी चैंपियनशिप में यह पहली हार है. उसने टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में जापान के साथ 2-2 से मैच ड्रा खेला था.

भारत ने दक्षिण कोरिया दी मात: बिहार के राजगीर हॉकी स्टेडियम में खेले गये इस मैच में भारत का दबदबा बरकरार रहा. दक्षिण कोरिया कड़ी टक्कर देते हुए 3-2 से मात दी. मैच के शुरुआत से ही भारतीय टीम ने आक्रामक अंदाज में खेल दिखाया. भारत की ओर से कुमारी संगीता में मैच के तीसरे मिनट में गोल दागकर 1-0 की बढ़त बनाई.

दीपिका ने दागे दो गोल: भारतीय टीम की तेजतर्रार खिलाड़ी दीपिका (20वें मिनट) के गोल की मदद से 2-0 से बढ़त बनाई. वहीं दक्षिण कोरिया ने तीसरे क्वार्टर में शानदार वापसी करते हुए युरी ली (34वें मिनट) और कप्तान युनबी चियोन (38वें मिनट) के गोल से 2-2 से बराबरी हासिल की पर मेजबान टीम के लिए दीपिका ने 57वें मिनट पेनल्टी स्ट्रोक को गोल कर 3-2 से जीत दर्ज कर ली.

दीपिका कुमारी प्लेयर ऑफ द मैच: भारत की ओर से कुमारी दीपिका ने दो और कुमारी संगीता ने गोल किए, जबकि कोरिया की ओर से ली यूरी और चेयोन यूंबी ने एक-एक गोल दागे. पहले दिन के तीसरे और आखिरी मैच में भारत ने जिस तरह से मलेशिया को हराई थी. आज भी वही जज्बा देखने को मिला लेकिन कल के मैच में मलेशिया से बेहतरीन जीत को लेकर आत्मविश्वास के कारण टक्कर का रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है. दीपिका कुमारी प्लेयर ऑफ द मैच बनी.

भारत ने मलेशिया को 4-0 से मात दी थी: भारत ने सोमवार को टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में मलेशिया को 4-0 से मात दी थी. मेजबान टीम अब गुरुवार को थाईलैंड से भिड़ेगी. दिन के पहले मैच में थाईलैंड और जापान ने 1-1 से ड्रॉ खेला जबकि मौजूदा ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन ने मलेशिया को 5-0 से शिकस्त देकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की.