
भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है! निकी प्रसाद की कप्तानी में टीम इंडिया ने अंडर-19 महिला T20 वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीत लिया। फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम की.
भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
कुआलालंपुर के बेयुमास ओवल स्टेडियम में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान कायला रेनेके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया। पारुनिका सिसौदिया ने दूसरे ही ओवर में सिमोन लॉरेंस को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा। इसके बाद शबनम शकील और आयुषी शुक्ला ने लगातार झटके देते हुए दक्षिण अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया.
गोंगाड़ी त्रिशा ने भी अपनी फिरकी से कहर बरपाया और तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके. भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के आगे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज टिक नहीं पाईं और पूरी टीम 20 ओवर में महज 82 रन ही बना सकी.

गोंगाड़ी त्रिशा का ऑलराउंड प्रदर्शन
सिर्फ गेंद से ही नहीं, बल्कि गोंगाड़ी त्रिशा ने बल्ले से भी दमखम दिखाया. भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतरीन शुरुआत की. त्रिशा और कमालिनी ने पहले विकेट के लिए 36 रन जोड़े. कमालिनी आठ रन बनाकर आउट हुईं, लेकिन इसके बाद त्रिशा और सानिका चलके ने टीम को 11.2 ओवर में ही जीत दिला दी.
गोंगाड़ी त्रिशा ने 33 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से नाबाद 44 रन बनाए, जबकि सानिका चलके ने 22 गेंदों में 26 रन की बेहतरीन पारी खेली.
भारत का दूसरा अंडर-19 T20 वर्ल्ड कप खिताब
इस जीत के साथ ही भारत की अंडर-19 महिला टीम ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का गौरव हासिल किया. 2023 में हुए पहले संस्करण में शेफाली वर्मा की अगुवाई में भारत ने चैंपियन बनने का सपना साकार किया था. अब दो साल बाद, निकी प्रसाद की कप्तानी में भारत ने फिर से खिताबी जीत दर्ज कर ली.
यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक और मील का पत्थर साबित हुई है. इस शानदार प्रदर्शन ने न सिर्फ खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाया, बल्कि देश को गर्व करने का एक और अवसर दिया. भारतीय क्रिकेट का भविष्य निश्चित रूप से उज्जवल नजर आ रहा है!