Home खेल दिनेश कार्तिक ने तोड़ा एम एस धोनी का टी-20 रिकॉर्ड, 21 साल...

दिनेश कार्तिक ने तोड़ा एम एस धोनी का टी-20 रिकॉर्ड, 21 साल बाद मचाई खलबली

41
0
Dinesh Karthik broke MS Dhoni's T20 record

टी-20 क्रिकेट में दिनेश कार्तिक ने आखिरकार महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है और अब भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. कार्तिक ने यह उपलब्धि एसए टी-20 लीग 2025 में दर्ज की, जहां वह पार्ल रॉयल्स की टीम से खेल रहे हैं. इस लीग में कार्तिक ने डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ 15 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली, जिसमें दो शानदार छक्के भी शामिल थे. इसी पारी के दौरान उन्होंने धोनी के टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

धोनी के नाम अब तक 391 मैचों में 7432 रन हैं, जबकि कार्तिक ने 409 मैचों में 7451 रन बनाकर उन्हें पीछे छोड़ा है. हालांकि, कार्तिक और धोनी दोनों के आंकड़े शानदार हैं, लेकिन अब कार्तिक ने धोनी को टी-20 क्रिकेट के इस विशेष रिकॉर्ड में हराया है.

GNSU Admission Open 2025

धोनी अभी भी आईपीएल खेल रहे हैं, और यह देखना दिलचस्प होगा कि वह आगामी सीजन में किस रूप में मैदान पर उतरते हैं. वहीं, कार्तिक अब आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं, और उन्होंने बल्लेबाजी कोच और मेंटर की भूमिका में आरसीबी से जुड़ने का फैसला किया है.

इस बीच, पार्ल रॉयल्स ने डरबन सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराकर महत्वपूर्ण जीत हासिल की. सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 रन बनाए, लेकिन पार्ल रॉयल्स ने एक गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

GNSU Admission Open 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!