क्रिकेट के मैदान पर फुर्तीलापन काफी जरूरी रहता है, लेकिन कभी-कभी मेहनत के अलावा मुश्किल वक्त में तकदीर का साथ भी मिलना जरूरी होता है। मेलबर्न टेस्ट में ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल फील्डिंग के दौरान बुरी तरह से फेल नजर आए। उन्होंने चौथे दिन के दूसरे सेशन तक कुल तीन बड़े कैच ड्रॉप कर दिए। यशस्वी जायसवाल ने सबसे पहले उस्मान ख्वाजा का कैच ड्रॉप किया। इसके बाद उन्होंने मार्नस लाबुशेन और पैट कमिंस का भी आसान-सा कैच टपकाया। इस पर कप्तान रोहित शर्मा बीच मैदान पर अपना आपा खो बैठे और काफी गुस्से में नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 40वें ओवर में आकाशदीप की गेंद पर मार्नस लाबुशेन का स्लिप में कैच छोड़ने के बाद रोहित शर्मा आगबबूला हो गए। रोहित के साथ आकाशदीप, बुमराह और अन्य खिलाड़ी भी इस पर हैरान रह गए। इससे पहले, तीसरे ओवर में उस्मान ख्वाजा का कैच लेग गली में छोड़ने के बाद ख्वाजा 1 रन पर खेल रहे थे। हालांकि, सिराज ने गलती सुधारते हुए उन्हें 21 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया। मार्नस लाबुशेन ने यशस्वी की गलती का फायदा उठाते हुए 46 रन बनाए और फिर 50 रन पूरे किए। दूसरे सेशन के खेल तक वह 65 रन बनाकर कप्तान पैट कमिंस के साथ क्रीज पर डटे रहे। यशस्वी ने अपनी गलती को तीसरी बार दोहराते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का कैच भी छोड़ दिया। दूसरे सेशन के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर यह गलती हुई, जिससे रोहित फिर से गुस्से में नजर आए। यशस्वी जायसवाल की इन गलतियों ने भारतीय टीम के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अब देखना होगा कि क्या भारतीय टीम इस गलती का खामियाजा भुगतने से बच पाएगी या नहीं।