Home राजनिति अमृतसर में आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने पर भूचाल, CM बोले- कानून के...

अमृतसर में आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने पर भूचाल, CM बोले- कानून के शिकंजे से नहीं बचेंगे दोषी

17
0
Uproar over breaking of Ambedkar's statue in Amritsar, CM said - culprits will not escape from the clutches of law

गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमृतसर में हेरिटेज स्ट्रीट पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने की घटना ने पूरे प्रदेश में आक्रोश फैला दिया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को किसी भी हाल में न बख्शने का आश्वासन दिया है. सीएम मान ने ट्वीट करते हुए कहा, “श्री अमृतसर साहिब की हेरिटेज स्ट्रीट पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जी की प्रतिमा को अपवित्र करने की घटना बेहद निंदनीय है। जो भी इस घटना के लिए जिम्मेदार होगा, उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. किसी को भी पंजाब के भाईचारे और एकता को तोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी.”

इस घटना को लेकर शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा, “यह कृत्य लाखों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है. मैं सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और इस शर्मनाक घटना के पीछे की साजिश का पर्दाफाश करने की मांग करता हूं.”

GNSU Admission Open 2025

पंजाब पुलिस ने इस घटना के संबंध में कुछ बदमाशों को गिरफ्तार किया है. अमृतसर के सहायक पुलिस महानिरीक्षक (एआईजी) जगजीत सिंह वालिया ने बताया कि हेरिटेज स्ट्रीट पर प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई थी. उन्होंने कहा, “हमने आरोपियों को पकड़ लिया है. मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए जांच जारी है.”

गणतंत्र दिवस जैसे खास दिन पर इस प्रकार की घटना से समाज में गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है. विभिन्न संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने घटना की कड़ी आलोचना करते हुए समाज में एकता बनाए रखने का आह्वान किया है.

सरकार ने भरोसा दिलाया है कि इस घटना में शामिल हर दोषी को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.

GNSU Admission Open 2025