कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में हालिया विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने राज्य की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है. राहुल गांधी ने शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत और एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले के साथ दिल्ली में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह मुद्दा उठाया.
राहुल गांधी ने कहा कि 2019 से 2024 के बीच महाराष्ट्र में 32 लाख नए मतदाता जुड़े, जबकि सिर्फ लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच यह संख्या 39 लाख हो गई. उन्होंने सवाल किया कि इतने कम समय में राज्य में इतने नए मतदाता कहां से आए. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी को मिले जीत के अंतर और मतदाता सूची में किए गए बदलावों के आंकड़े समान हैं, जिससे अनियमितताओं का संकेत मिलता है.
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि चुनाव आयुक्त (CEC) के चयन की प्रक्रिया को बदला गया है, जिससे चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े होते हैं. उन्होंने मांग की कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट को सार्वजनिक किया जाए.
इस आरोपों पर चुनाव आयोग ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह इस मामले पर लिखित जवाब देगा. हालांकि, आयोग ने अभी तक कोई विस्तृत बयान जारी नहीं किया है. विपक्ष ने मांग की है कि इस मुद्दे की गहन जांच हो और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए.