जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज का जवाब विधानसभा चुनाव के दौरान वोट से देने की अपील की है। श्री किशोर ने बुधवार को बयान जारी कर कहा, “पिछले महीनों में जब बिहार के लड़कों पर लाठी चली, तब भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कोई नेता कुछ नहीं बोला। यह लाठी अगर गुजरात में चल गई होती, तब देखते कि दिल्ली में कैसे लोग करवट बदलते। बिहार के दुख-दर्द से किसी का वास्ता नहीं इसलिए इस बार वोट चार्ज करने की बारी है।” जन सुराज पार्टी के सूत्रधार ने आगे कहा कि बिहार में लाठी चलती है तो सरकार पूछती है कि अच्छा, लाठी चली है,पता करवाते हैं। उन्होंने कहा कि कभी प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं-सांसदों को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया था लेकिन आज वे सत्ता के मोह में सरकार का गुणगान कर रहे हैं।