रवि किशन ने पाकिस्तान को खुली चेतावनी देते हुए ये साफ कर दिया है कि अगर पाकिस्तान ने उकसाया तो उसे करारा जवाब मिलेगा। अभिनेता और भाजपा सांसद रवि किशन अपने अभिनय के अलावा अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं। रवि किशन अक्सर देश से जुड़े मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। अब रवि किशन ने भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तारीफ करते हुए आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को लेकर बात की। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर भारत को उकसाया गया तो हम फैसला लेने से पीछे नहीं हटेंगे। एएनआई के साथ बातचीत में रवि किशन ने आतंकवाद को लेकर भारत के रख के बारे में बात की। साथ ही पाकिस्तान को जवाब देने पर भी अपनी राय रखी। अभिनेता व सांसद ने कहा, “अगर उकसाया जाएगा तो आर्म फोर्सेस करारा जवाब देना जानते हैं। हम जानते हैं कि उकसाने पर मुंह तोड़ जवाब कैसे दिया जाए। भारत एक शांति प्रिय देश है। लेकिन अगर पाकिस्तान कोई आतंकवादी गतिविधि करता है या भारत को उकसाता है, तो भारत युद्ध से पीछे नहीं हटेगा। उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। भारतीय सशस्त्र बल मुंहतोड़ जवाब देना जानते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो रवि किशन अजय देवगन के साथ फिल्म ‘धमाल 4’ में नजर आएंगे। ये धमाल फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त है। इस फिल्म में एक बड़ी स्टारकास्ट नजर आएगी। जिसमें अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख, अरशद वारसी, संजय मिश्रा, जावेद जाफरी, संजीदा शेख समेत कई सितारे नजर आएंगे। इसके अलावा वो अजय देवगन के साथ ‘सन ऑफ सरदार 2’ में भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। रवि किशन भोजपुरी और बॉलीवुड के अलावा साउथ की फिल्मों में भी लगातार काम करते रहते हैं।