Home बिहार BPSC के स्टूडेंट दूर कर लें कंफ्यूजन,सर्वर की समस्या पर भी आया...

BPSC के स्टूडेंट दूर कर लें कंफ्यूजन,सर्वर की समस्या पर भी आया जवाब

36
0
BPSC students should clear their confusion

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को लेकर छात्रों के बीच चल रही असमंजस को लेकर स्थिति स्पष्ट की जा सकती है। फिलहाल, परीक्षा स्थगित करने या नई तारीख जारी करने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने साफ-साफ लहजे में कह दिया है कि बीपीएससी 70वीं की पीटी परीक्षा पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार यानी 13 दिसंबर को ही आयोजित की जाएगी। एग्जाम डेट में किसी तरह का कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा और इसको लेकर एडमिट कार्ड भी जारी हो चुका है। आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि 23 सितंबर को विज्ञापन जारी हुआ और 28 सितंबर से 18 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगा गया था लेकिन उसके बाद भी इसे विस्तारित कर अभ्यर्थियों का हित ध्यान में रखते हुए 4 नवंबर तक किया गया था। इस अवधि में चार लाख 80 हजार आवेदन है। जबकि अंतिम चार दिनों में 1 लाख 30 आवेदन प्राप्त हुए।
आयोग के अध्यक्ष ने यह बात इस वजह से कहीं क्योंकि पिछले कई दिनों से छात्रों की मांग थी की अंतिम दिनों में सर्वर डाउन होने की वजह से वह परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए हैं। ऐसे में आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि हमने छात्रों को काफी समय दिया था लेकिन इसके बावजूद अगर वह फॉर्म नहीं भर पाए हैं और सर्वर में खामी की शिकायत कर रहे हैं तो यह उनकी यह शिकायत आधारहीन है। इधर आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सरवर में खामी की कोई भी शिकायत है बिल्कुल बेबुनियादी है। हमने छात्रों को लगभग 1 महीने से अधिक दिनों का समय आवेदन भरने के लिए दिया था। ऐसे में काफी छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरा है कुछ छात्रों का परीक्षा फॉर्म यदि छूट गया है सर्वर में खामी की शिकायत कर रहे हैं तो उनकी यह शिकायत बिल्कुल ही आधारहीन है। हमने एग्जाम का डेट यूपीएससी बराज लोक सेवा आयोग एवं अन्य परीक्षा संस्थाओं द्वारा पूर्व निर्धारित परीक्षा तिथियां को ध्यान में रखते हुए निर्धारित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!