Home राष्ट्रीय बंगलूरू में सूटकेस में मिला महिला का शव: पति मुख्य संदिग्ध, हिरासत...

बंगलूरू में सूटकेस में मिला महिला का शव: पति मुख्य संदिग्ध, हिरासत में लेकर जांच जारी

28
0
Woman's body found in suitcase in Bangalore: Husband is the main suspect

बंगलूरू के हुलीमायु पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। डोड्डाकम्मनहल्ली इलाके में एक फ्लैट में एक महिला का शव सूटकेस में ठूंसा हुआ मिला। मृतका की पहचान गौरी खेडेकर के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पति का नाम राकेश राजेंद्र खेडेकर है। गौरी खेडेकर और उसका पति राकेश पिछले महीने ही बंगलूरू में शिफ्ट हुए थे। गौरी ने मास मीडिया में स्नातक की पढ़ाई की थी, जबकि राकेश एक निजी फर्म में वर्क फ्रॉम होम कर रहा था। पुलिस के अनुसार, घटना के बाद राकेश पुणे भाग गया, जहां उसने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। फिलहाल पुणे के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। मामले का खुलासा तब हुआ जब मकान मालिक ने शाम करीब 5.30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब फ्लैट का दरवाजा खोला तो अंदर सूटकेस में महिला का शव बरामद हुआ। शव पर चाकू के गहरे घाव थे, जिससे उसकी हत्या की पुष्टि हुई। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, हत्या के बाद राकेश ने अपनी सास-ससुर को फोन कर बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है और शव सूटकेस में रखा है। बंगलूरू पुलिस आयुक्त बी. दयानंद ने बताया कि राकेश को हिरासत में लेकर जांच जारी है। बंगलूरू पुलिस की एक टीम पुणे गई है और जैसे ही राकेश को अस्पताल से छुट्टी मिलेगी, उसे पूछताछ के लिए लाया जाएगा। पुलिस के अनुसार, हत्या के पीछे वैवाहिक विवाद की आशंका जताई जा रही है। मृतका के परिजन बंगलूरू पहुंच चुके हैं और उनसे आगे की पूछताछ जारी है। यह घटना न केवल दुखद है बल्कि घरेलू विवादों के गंभीर परिणामों को भी दर्शाती है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है ताकि न्याय सुनिश्चित किया जा सके।

GNSU Admission Open 2025