Home राष्ट्रीय Varanasi Accident: खड़ी बस से टकराई कार, दो की जान गई, तीन...

Varanasi Accident: खड़ी बस से टकराई कार, दो की जान गई, तीन गंभीर रूप से घायल

40
0
Varanasi Accident: Car collides with parked bus

वाराणसी जिले के राजातालाब स्थानीय थाना क्षेत्र के बीरभानपुर स्थित हनुमान मंदिर के सामने हाईवे पर गुरुवार की सुबह भीषण हादसा हुआ। प्रयागराज महाकुंभ से काशी विश्वनाथ मंदिर जा रही कार हाईवे पर खड़ी बस के पीछे घुस गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं। कार सवार बेगूसराय बिहार के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा, बरखुट गांव निवासी देवेंद्र प्रताप सिंह (90) और सहरसा बिहार के शोहा सोनबरसा गांव निवासी अमरेंद्र सिंह (62) सहित दो लोगों की मौत हो गई। मृतक दोनों आपस में ससुर व दामाद थे। वहीं प्रवीण कुमार सिंह (60) व उनकी पत्नी सुषमा सिंह (54) तथा बहन विभा (56) सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।  घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राजातालाब थाना प्रभारी अमित वर्मा तथा एसीपी सदर संजीव शर्मा व हाईवे पेट्रोलिंग के लोगों ने स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल देवेंद्र प्रताप तथा अमरेंद्र सिंह को एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर भेजा। जहां दोनों घायलों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल प्रवीण कुमार सिंह तथा सुषमा देवी व विभा को रोहनिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि अपने पिता देवेंद्र प्रताप सिंह तथा पत्नी सुषमा देवी तथा बहन विभा व जीजा अमरेंद्र के साथ कार से प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने गए थे। वहां से स्नान करने के बाद वाराणसी काशी विश्वनाथ दर्शन करने के लिए जा रहे थे। अमरेंद्र सिंह भाजपा के ब्लॉक अध्यक्ष थे।






f

 

GNSU Admission Open 2025