Home राष्ट्रीय ट्रूडो का ट्रंप को करारा जवाब: ‘कनाडा अमेरिका का हिस्सा नहीं बनेगा

ट्रूडो का ट्रंप को करारा जवाब: ‘कनाडा अमेरिका का हिस्सा नहीं बनेगा

14
0
Trudeau's befitting reply to Trump

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा को अमेरिका में मिलाने की टिप्पणी पर कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि ट्रूडो ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कनाडा एक स्वतंत्र राष्ट्र है और रहेगा, और अमेरिका में उसके मिलने का कोई सवाल ही नहीं उठता.

दरअसल हुआ ये कि, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यदि वे फिर से राष्ट्रपति बने, तो वे कनाडा को अमेरिका का हिस्सा बनाने पर विचार कर सकते हैं. उन्होंने दावा किया कि अमेरिका और कनाडा के बीच गहरे ऐतिहासिक और आर्थिक संबंध हैं, जिससे दोनों देशों का एकीकरण संभव हो सकता है.
ट्रंप की इस टिप्पणी ने कनाडा में नाराजगी फैला दी. सोशल मीडिया पर कई कनाडाई नागरिकों ने इसे असंवेदनशील और अव्यावहारिक करार दिया.

बता दें कि कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस मुद्दे पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “कनाडा एक संप्रभु और स्वतंत्र राष्ट्र है, हम अपनी स्वतंत्रता, लोकतंत्र और सांस्कृतिक पहचान को संजोकर रखते हैं. अमेरिका के साथ हमारे रिश्ते भले ही मजबूत हैं, लेकिन कनाडा को अमेरिका में मिलाने की बात पूरी तरह अस्वीकार्य और हास्यास्पद है.”
ट्रूडो ने आगे कहा कि उनकी सरकार कनाडा की संप्रभुता और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.

कनाडा के अन्य नेताओं ने भी ट्रंप की इस टिप्पणी की निंदा की. विपक्षी नेताओं ने कहा कि यह विचार न केवल अव्यवहारिक है बल्कि इससे दोनों देशों के रिश्तों में तनाव भी आ सकता है.

हो सकता है कि ट्रंप की यह टिप्पणी चुनावी रणनीति का हिस्सा हो सकती है, जिससे वे अमेरिकी राष्ट्रवाद को बढ़ावा देना चाहते हैं. हालांकि, इस बयान से अमेरिका-कनाडा संबंधों में अनावश्यक विवाद भी पैदा हो सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!