Home राष्ट्रीय बिलासपुर और हैदराबाद के बीच आज से ट्रायल फ्लाइट की शुरुआत

बिलासपुर और हैदराबाद के बीच आज से ट्रायल फ्लाइट की शुरुआत

18
0
Trial flight starts between Bilaspur and Hyderabad from today

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट से बहुप्रतीक्षित उड़ान सेवा बिलासपुर और हैदराबाद के बीच आज से ट्रायल फ्लाइट की शुरुआत हो रही है। उम्मीद की जा रही है कि इस रूट पर फ्लाइट का ट्रायल सफल होने के बाद समर शेड्यूल में इसे नियमित किया जा सकता है।
वर्तमान में सुबह 9:40 बजे हैदराबाद से रवाना होगी और 11:30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। वापसी में 16:30 बजे बिलासपुर से उड़ान भरकर 18:20 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। इस रूट के लिए हैदराबाद से बिलासपुर का किराया वर्तमान में 2999 रुपये और बिलासपुर से हैदराबाद का किराया 3956 रुपये तय किया गया है. ट्रायल के सफल होने के बाद समर शेड्यूल में नियमित उड़ान की संभावना है।

GNSU Admission Open 2025