Home राष्ट्रीय ‘US आर्मी का पूर्व सैनिक था हमलावर’, बाइडन बोले- FBI कर रही...

‘US आर्मी का पूर्व सैनिक था हमलावर’, बाइडन बोले- FBI कर रही न्यू ऑरलियन्स और लास वेगस हमलों के कनेक्शन की जांच

38
0
'The attacker was a former US Army soldier

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को कहा कि जांच एजेंसियां न्यू ऑरलियन्स में हुए आतंकी हमले और लास वेगास में टेस्ला साइबरट्रक विस्फोट के बीच संबंधों की जांच कर रही हैं। दोनों ही घटनाओं में इस्तेमाल की गई गाड़ियां एक ही रेंटल साइट से किराए पर ली गई थीं, जिससे एजेंसियों को संदेह है कि ये घटनाएं आपस में जुड़ी हो सकती हैं। बाइडन ने कहा, “हम लास वेगास में ट्रंप होटल के बाहर साइबरट्रक विस्फोट की जांच कर रहे हैं।” उन्होंने अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। बाइडन ने यह भी कहा कि उन्होंने संघीय, राज्य और स्थानीय जांच एजेंसियों को सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है ताकि न्यू ऑरलियन्स की घटना की जांच जल्द पूरी की जा सके और आगे कोई खतरा न हो। गौरतलब है कि न्यू ऑरलियन्स में नए साल के जश्न के दौरान एक कार ने लोगों को रौंद दिया था, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के कुछ घंटों बाद ही लास वेगास में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 7 घायल हो गए। एफबीआई ने इन हमलों को आतंकवादी घटना बताया है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भी दोनों घटनाओं के बीच संबंध होने की संभावना जताई थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि साइबरट्रक में विस्फोट किसी तकनीकी खामी की वजह से नहीं, बल्कि पटाखों या विस्फोटकों के कारण हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!