Home राष्ट्रीय मणिपुर में आतंक की साजिश नाकाम, सेना ने भारी मात्रा में विस्फोटक...

मणिपुर में आतंक की साजिश नाकाम, सेना ने भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किए

18
0
Terror plot foiled in Manipur

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किए हैं। मंगलवार, 24 दिसंबर 2024 को भारतीय सेना, असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने इंफाल-चुराचांदपुर मार्ग पर एक पुल के नीचे से 3.6 किलोग्राम विस्फोटक, डेटोनेटर और अन्य संदिग्ध सामान बरामद किया। खुफिया जानकारी के अनुसार, उग्रवादी बड़े धमाके की साजिश रच रहे थे। मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के लीसांग गांव में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) की मौजूदगी की सूचना मिलने पर स्पीयर कोर के तहत असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान इंफाल-चुराचांदपुर मार्ग पर एक पुल के नीचे से विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। इससे पहले, भारतीय सेना और मणिपुर पुलिस ने एक अन्य तलाशी अभियान के दौरान विभिन्न स्थानों से 21.5 किलोग्राम वजन के पांच IED बरामद किए थे। इस अभियान की पुष्टि पीआरओ डिफेंस गुवाहाटी ने एक विज्ञप्ति में की थी। तलाशी अभियान के दौरान सेना के विस्फोटक खोजी कुत्ते ईवा और बम निरोधक दस्ते ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मणिपुर के इंफाल ईस्ट जिले के मफिटेल रिज क्षेत्र में विस्फोटकों की मौजूदगी की सूचना पर यह अभियान चलाया गया था। 22 दिसंबर को विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर, स्पीयर कोर के अंतर्गत भारतीय सेना और असम राइफल्स ने मणिपुर पुलिस के साथ मिलकर चुराचांदपुर, कांगपोकपी और बिष्णुपुर जिलों में तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान में निम्नलिखित हथियार और युद्ध सामग्री बरामद की गई

स्नाइपर राइफल
स्वचालित हथियार
पिस्तौल और राइफल
देशी मोर्टार
ग्रेनेड और गोला-बारूद
भारतीय सेना और मणिपुर पुलिस की इस कार्रवाई से उग्रवादियों के मंसूबों पर बड़ा झटका लगा है। सुरक्षा बलों ने सतर्कता बढ़ा दी है और संवेदनशील इलाकों में गश्त तेज कर दी गई है। मणिपुर में हाल ही में बढ़ती उग्रवादी गतिविधियों के मद्देनजर सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे इन अभियानों ने राज्य में शांति और सुरक्षा बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सुरक्षा एजेंसियां भविष्य में भी इस तरह के अभियानों को जारी रखेंगी ताकि उग्रवादियों के मंसूबों को नाकाम किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!