Home राष्ट्रीय सुप्रीम कोर्ट ने यूपी में बुलडोजर कार्रवाई पर अवमानना याचिका खारिज की

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी में बुलडोजर कार्रवाई पर अवमानना याचिका खारिज की

18
0
Supreme Court rejects contempt petition on bulldozer action in UP

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश प्रशासन के खिलाफ दायर अवमानना याचिका को खारिज कर दिया है और याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट में अपील करने का निर्देश दिया है. यह याचिका मोहम्मद गयूर ने दायर की थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि संभल में उनकी फैक्ट्री को बिना किसी नोटिस के ध्वस्त कर दिया गया.

याचिकाकर्ता का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट ने 13 नवंबर, 2024 को बिना पूर्व सूचना दिए बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगाने का आदेश दिया था, लेकिन प्रशासन ने 10 और 11 जनवरी, 2025 को उनकी संपत्ति को ध्वस्त कर दिया. उनका दावा है कि यह फैक्ट्री उनके परिवार की आय का एकमात्र साधन थी, और इस कार्रवाई से उनका जीवन संकट में पड़ गया है.

GNSU Admission Open 2025

इस मामले की सुनवाई जस्टिस भूषण रामाकृष्ण गवई और जस्टिस के विनोद चंद्रन की बेंच ने की. अदालत ने याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट में जाने की सलाह देते हुए कहा कि वे वहां अपनी आपत्ति दर्ज कराएं.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 13 नवंबर, 2024 को आदेश दिया था कि बिना कारण बताओ नोटिस के कोई विध्वंस कार्रवाई न की जाए और जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया जाए. हालांकि, यह गाइडलाइंस उन अनधिकृत संरचनाओं पर लागू नहीं होती जो सड़क, फुटपाथ, रेलवे लाइन या जल निकायों के पास बनी हों या जिन्हें अदालत ने अवैध घोषित किया हो.

याचिकाकर्ता के वकील ने 24 जनवरी को कोर्ट से सुनवाई एक हफ्ते के लिए टालने की अपील की थी, जो स्वीकार कर ली गई थी. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने यह स्पष्ट कर दिया कि इस मामले में हाईकोर्ट ही उचित मंच होगा.

GNSU Admission Open 2025