Home राजनिति सोनिया गांधी ने सरकार से जनगणना प्रक्रिया में तेज़ी लाने की मांग...

सोनिया गांधी ने सरकार से जनगणना प्रक्रिया में तेज़ी लाने की मांग की

60
0
Sonia Gandhi demanded the government to speed up the census process

राज्यसभा में सोमवार को कांग्रेस की सोनिया गांधी ने जनगणना में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे लाखों भारतीयों की खाद्य सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
श्रीमती गांधी ने सदन में शून्यकाल के दौरान “सभापति की अनुमति से उठाये गये मामले” के अंतर्गत सरकार से जनगणना प्रक्रिया में तेज़ी लाने और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के सभी पात्र नागरिकों के अधिकार सुनिश्चित करने को कहा। श्रीमती गांधी का सदन में यह पहला वक्तव्य है। वह अप्रैल 2024 में सदन की सदस्य बनी थी। श्रीमती गांधी ने जोर देकर कहा कि वर्ष 2013 में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार का एनएफ़एसए एक ऐतिहासिक कानून है, जो 75 प्रतिशत ग्रामीण आबादी और 50 प्रतिशत शहरी आबादी को सब्सिडी वाला खाद्यान्न प्रदान करता है। यह अधिनियम खासतौर पर कोविड-19 संकट के दौरान लाखों ग़रीब परिवारों के लिए जीवनरक्षक साबित हुआ। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लाभार्थियों का कोटा वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर तय किया जा रहा है, जो अब प्रासंगिक नहीं है। इससे लगभग 14 करोड़ पात्र लोग अपने अधिकारों से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार जनगणना चार वर्षों से अधिक समय से लंबित है। सरकार ने अभी तक जनगणना कराने के बारे में रुख स्पष्ट नहीं किया है। श्रीमती गांधी ने इस विलंब को ग़रीब और वंचित परिवारों के लिए गंभीर संकट करार दिया और आग्रह किया कि वह जल्द से जल्द जनगणना पूरी करे, ताकि हर योग्य नागरिक को एनएफ़एसए के तहत उचित लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा कोई विशेषाधिकार नहीं, बल्कि एक मौलिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि तुरंत इस मामले पर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि देश के सबसे जरूरतमंद लोगों के अधिकार सुरक्षित रह सकें।

GNSU Admission Open 2025