Home राष्ट्रीय सोशल मीडिया का हीरो या अपराधी? 16 वर्षीय अदूर की सच्चाई आई...

सोशल मीडिया का हीरो या अपराधी? 16 वर्षीय अदूर की सच्चाई आई सामने

43
0
Social media hero or criminal?

अदूर, जिसे सोशल मीडिया पर हीरो के रूप में देखा जा रहा था, उसकी असलियत कुछ और ही है. दरअसल 16 वर्षीय इस लड़के ने दावा किया था कि उसने अपनी बहन के रेपिस्ट की हत्या कर दी, लेकिन पुलिस जांच में चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई है. अदूर असल में एक नशेड़ी और आपराधिक प्रवृत्ति का लड़का है, जो चोरी, मारपीट और लोगों को तंग करने की घटनाओं में आगे रहा है. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, उसके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. जांच में पता चला कि उसने हत्या की कहानी गढ़ी थी ताकि उसे सोशल मीडिया पर सहानुभूति मिले और वह ‘हीरो’ बन सके. आपको बता दें कि अदूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने कहा कि उसने अपनी बहन के रेपिस्ट को मार डाला. इस वीडियो ने तेजी से वायरल होकर उसे एक नायक बना दिया. लाखों लोगों ने उसे समर्थन देना शुरू कर दिया, और कुछ संगठनों ने उसे ‘न्याय का योद्धा’ तक कह दिया. लेकिन पुलिस ने जब मामले की तहकीकात की, तो पता चला कि उसका यह दावा पूरी तरह झूठा था. पुलिस के मुताबिक, जिस व्यक्ति की हत्या हुई, उसका अदूर की बहन के साथ किसी भी तरह का संबंध नहीं था. दरअसल, अदूर ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी के विवाद में इस व्यक्ति की हत्या कर दी थी. यह हत्या एक आपराधिक वारदात थी, लेकिन अदूर ने इसे ‘बहन की इज्जत’ से जोड़कर खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश की. इस घटना ने दिखाया कि कैसे सोशल मीडिया पर बिना सच जाने किसी को हीरो बना दिया जाता है. लोग बिना तथ्यों की जांच किए भावनाओं में बहकर किसी को भी नायक मान लेते हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी खबर को अच्छे से जाने बिना न फैलाएं. फिलहाल, अदूर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!